केकड़ी में विराट कवि सम्मेलन 6 को

केकड़ी 04 अक्टूबर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैष्णव युवा परिषद, केकड़ी एवं श्रृंग ऋषि मानव विकास संस्थान केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 6 अक्टूबर शनिवार को रात्रि 9.00 बजे दसवां अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन कस्बा केकड़ी में बड़ पीपलेश्वर महादेव मंदिर खिड़की गेट प्रांगण में रखा गया है।कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि औज के देवकृष्ण व्यास (उज्जैन), श्रृंगार रस की कवियत्री आरफा शबनम (आगरा), पैरोडीकार रामबाबू सिकरवार (धौलपुर), हास्य व्यंग्य के राजकुमार बादल (शक्करगढ़), हास्य व्यंग्य के अतुल ज्वाला (इन्दौर), गीतकर गौरस प्रचंड (कोटा), श्रृंगार रस की रश्मि किरण चन्द्रवंशी (नरसिंहपुर), हास्य व्यंगकार अंदाज हाड़ौती (बूंदी), श्रृंगार रस के कुमार संभव (खरगौन) तथा हाड़ौती के हास्य कवि जगदीश झालावाड़ी (झालावाड़) कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन का संचालन शेखावाटी के जाने माने प्रख्यात कवि हरीश हिन्दुस्तानी करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय कवि शहनाज हिन्दुस्तानी ने बताया कि उक्त कवि सम्मेलन उनके पिता की स्मृति में आयोजित होगा और इस बार कवि सम्मेलन देश की बेटियों के सम्मान में ’’एक शाम बेटियों के नाम’’ नामक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जायेगा। कवि सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में मुम्बई फिल्म स्टार एवं युवा अभिनेत्री सुश्री वृतिका सिंह एवं इलाहबाद से वॉइस ऑफ इलाहबाद सुश्री साक्षी शर्मा शिरकत करेंगी।

error: Content is protected !!