चीनी वस्तुओं का बढता आयात और भारत में उद्योगों में बढता संकट

वर्तमान में चीनी वस्तुओं का आयात देष के अनेक उद्योगों पर भारी संकट पैदा कर रहा है इससे उद्यमी परेषान हैं बेराजगारी बढ रही है बैक ऋणों का डूबना अनेक आर्थिक संकट बढ रहे है यह बात गुरूवार को स्वदेषी जारगण मंच की महानगर संयोजिका श्रीमती ऋतु परिहार ने कही
स्वदेषी सप्ताह के तहत जनजारण अभियान में बोलते हुए श्रीमती परिहार ने अपने सम्बांेधन में कहा कि विव के सकल विनिर्माण उत्पाद में आज भारत का अंष मात्र 2.1 प्रतिषत है जब कि चीन का अंष 22.6 प्रतिषत है वर्ल्ड मेन्यूफेक्चरिंग में चीन ने अमेरिका का भी 17.2 प्रतिषत अंष के साथ दूसरे स्थान पर धकेल दिया है
बालाजी सी सै विद्यालय में विद्यार्थीयों से समबोधित करते हुए श्रीमती परिहार ने कहा कि हम यदि इसी तरह चीनी ब्राण्ड ही खरीदते चले जाएगे तो वर्ल्ड मेन्युफेक्चरिंग में हमारा अंष षून्य प्रतिषत की ओर जा सकता है जो कि देष की अर्थव्यवस्था के लिए संकट पैदा कर देगा। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीपप्रज्जलीत कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद भाटी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबबाडी विद्यालय में स्वदेषी जागरण मंच की विभाग संयोजिका श्रीमती बीना रानी ने स्वदेषी वस्तुओं को बाजार से खरीदने की प्रेरणा देते हुए विद्यार्थीयों को कहा कि आने वाले त्यौहारों में हमें स्वदेषी वस्तुओं को ही बाजार से खरीद कर राश्ट्र भक्ति का परिचय दे सकते है श्रीमती बीना रानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत में प्रतिदिन चीन अपने उत्पादों का बाजार में लगातार निर्यात कर रहा है और भारतीय उन वस्तुओं को खरीद कर चीन की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे है भारतीय उद्योग बंद हो रहे है बेरोजगारी बढ रही है ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि इन सभी समस्याओं का एक ही हल है स्वदेषी वस्तुओं का उपयोग मात्र है इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपा मिश्रा ने अतिथियों को स्वागत किया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक हेमन्त षैलेन्द्र पुश्पलता उर्मिला मुन्नालाल नीता विपिन महेष अजीत पवन आदि उपस्थीत थे मंच का संचालन अध्यापिका उर्मिला ने किया।

संत कुमार
9829191060

error: Content is protected !!