अजमेर, 4 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार 5 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11.00 बजे डिस्कॉम प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना के अन्तर्गत कनेक्शन, सुरक्षा दीवार, एलईडी वितरण, सेल्फी स्टिक से मीटर रीडिंग, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
—-000—-
—-000—-