आज दिनांक 04.10.18 को उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल के तत्वाधान में कचहरी रोड स्थित ऑफिसर्स क्लब में संगठन की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा कश्यप द्वारा अजमेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर तैनात 50 उत्कृष्ट ग्रुप ‘डी’ रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया ट्रेकमेन व सिग्नल मैन्टैनर शामिल थे।
समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा कश्यप ने कहा की रेलवे में संरक्षा व सुरक्षा से जुड़े सबसे निचले स्तर के कर्मचारिओं को आज साम्मानित करने पर प्रसन्नता हो रही है l विषम परिस्थियों व मौसम में भी इन रेल कर्मचारिओं द्वारा अपने कर्तव्य का पालन किया जाता है अतः ऐसे कर्ताव्निष्ठ कर्मचारिओं को सम्मानित कर प्रोत्साहन ट्रेकमेन व सिग्नल मैन्टैनर को सम्मानित किया गया है । l इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्षा संयुक्त सचिव मीता सोइन व संगठन की अन्य पदाधिकारी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीता सोइन ने किया l।
त्यौहार पर यात्रियों को राहत-डिब्बों में अस्थाई बढोतरी
नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में बढ़ाया 01 वातानुकुलित चेयरकार डिब्बा
नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में दिनांक 10.10.18 से 19.11.18 तक 01 वातानुकुलित रेवाड़ी एवं गुड़गाव स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकुलित चेयरकार श्रेणी की 78 सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
वरिष्ठ जनसम्पर्क निरीक्षक अजमेर