असू चंड ज्योत व छेज महायात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर

सिंधी युवा संघ अजमेर द्वारा 10 अक्टूबर को 2018 निकाली जाने वाली असू चंड ज्योत व छेज महायात्रा 2018 की तैयारियां ज़ोरों शोरों से चल रही है। दिनांक 04 अक्टूबर को हुई बैठक में निर्धारित किया गया कि उक्त यात्रा में अनेकों सिंधी युवा अपने अपने वाहनों के साथ शामिल होंगे। ईदगाह रोड सब्ज़ी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर (साओ बहराणो) से यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा। सर्वप्रथम चन्द्रदर्शन पर्व के उपलक्ष्य में वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल की महाज्योत जगाकर आरती साहिब की जाएगी जिसमें अनेक श्रद्धालु धर्म लाभ लेंगे। तत्पश्चात उक्त महाज्योत को रथ में सवार करके नगर भ्रमण कराया जायेगा। जिसके साथ साथ अनेकों सिंधी युवा वाहनों पर जुलुस के रूप में भाग लेंगे। महायात्रा ईदगाह रोड सब्ज़ी मंडी से शुरू होकर विभिन्न पड़ाव तय करके मदार गेट चौक पर पहुंचेगी, जहाँ पर भव्य समापन का कार्यक्रम रखा गया है।
यात्रा के साथ ढोल, शहनाई, डीजे इत्यादि की भी व्यवस्था की जा रही है। इस यात्रा का सबसे प्रमुखतम आकर्षण सिंधी छेज नृत्य होगा। यात्रा के विभिन्न ठहराव स्थलों पर समस्त युवा क्रमानुसार छेज नृत्य (सिंधी लोक नृत्य या सिंधी डांडिया) प्रस्तुत करके आनंद लेंगे। ढोल व शहनाई की पारम्परिक मधुर धुनें छेज के आनंद को दुगुना करेंगी। यात्रा में अपने वाहनों पर चलते चलते डीजे पर सिंधी मधुर गीतों की प्रस्तुति होगी। सिंधी युवाओ के लिए यह यात्रा आपसी मेलजोल व सहभागिता बढ़ाने का एक सुनहरा अवसर है साथ ही साथ नई पीढ़ी में सिंधु संस्कृति के प्रति रूचि बढ़ाना भी यात्रा का एक उद्देश्य है। अजमेर शहर में असू चंड का उत्सव केवल मंदिरों तक ही सीमित है जिसे भव्य स्तर पर मनाने तथा जनमानस में असू चंड के महापर्व के प्रति उत्साह पैदा करने का कार्य सिंधी युवा संघ इस यात्रा के माध्यम से कर रहा है। ऐसा अजमेर शहर, जो कि सिंधी बाहुल्य क्षेत्र है, पहली बार भव्य असू चंड समारोह का साक्षी बनेगा।
यात्रा के मार्ग में विभिन्न मंदिर कमेटियों, व्यापारिक संगठनों, गणमान्य नागरिकों, प्रमुख व्यवसायियों द्वारा यात्रा का विशेष स्वागत किया जायेगा। यात्रा को सफल बनाने के लिए सिंधी युवा संघ के सभी सदस्यों द्वारा सभी बाज़ारों व नागरिकों से व्यक्तिशः संपर्क किया जा रहा है। यात्रा के सफल आयोजन के लिए बहुतायत में युवा आगे आ रहे हैं। सिंधी युवा संघ सभी नागरिक बंधुओं को आमंत्रित करता है कि अधिक से अधिक युवा इस कार्यक्रम में शामिल होकर आनंद लें तथा अपनी मातृ संस्कृति को आगे बढ़ाएं। यात्रा के लिए निःशुल्क पंजीयन अभी चल रहे हैं जिसके लिए संघ से संपर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!