अजमेर / निकटवर्ती ग्राम सुरजपुरा मे शनिवार रात 8.00 बजे बीमारे कर्बला कि शाहदत के मौके पर ताबूत व अलम कि जियारत करवाई जायेगी । ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन अजमेर के प्रवक्ता फरमान हैदर ने बताया कि सुरजपुरा कि अंजूमने जुल्फिकारे हैदरी के तत्वाधान मे 25 मोहर्रम सन् 1440 हिजरी को शिया समुदाय के चौथे ईमाम हजरत जैनुल आबेदीन कि शहादत के मौके पर शनिवार रात आठ बजे मरसियाखानी के साथ मजलिस शुरु होगी । जिसको मौलाना सैय्यद मोहम्मद अख्तर रिज़वी साहब खिताब करेंगे । बादे मजलिस शबीहे ताबूते जनाबे बीमारे कर्बला व अलमे मुबारक की जियारत करवाई जायेगी । जुलुस मे अंजूमन के नौजवान व बच्चे मातम करेंगे ! अंजूमन के अध्यक्ष सैय्यद अली हैदर के अनुसार सुरजपुरा मे इस प्रोग्राम का यह 35 वा दौर होगा ! इस सालाना कार्यक्रम में ग्राम दौराई,गुवाडीया,मोतीपुरा,तारागढ, रूपनगढ कि अन्जूमनो सहीत दूर दराज से सैंकड़ौं अकीदतमंद इस प्रोग्राम मे शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर अकीदतमंदो को नजरें हुसैन का लंगर खिलाया जायेगा ।