राजसमंद जिला प्रभारी व भाजपा नेता महेन्द्रसिंह रावत ने किया ब्यावर विधानसभा का तूफानी दौरा
अजमेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान गौरव यात्रा का सम्मापन होगा आज
ब्यावर। 6 अक्टूबर 2018 शुक्रवार को अजमेर में प्रस्तावित राजस्थान गौरव यात्रा के सम्मापन के अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के प्रचार प्रसार को लेकर अजमेर में “राजस्थान गौरव यात्रा” का सम्मापन करेंगे । गुरुवार को यात्रा के सम्मापन को लेकर राजसमंद जिला प्रभारी भाजपा युवा नेता महेंद्रसिंह रावत एवं प्रदेशाध्यक्ष गोपालसिंह सेदरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी और घर-घर जाकर यात्रा के बारे में बताया और ग्रामीणों को नारियल बांटकर अजमेर चलने का न्यौता दिया। महेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ ब्यावर शहर से ग्रामीण क्षेत्र में काबरा, नाईकला, किशनपुरा, कोटड़ा, जवाजा, नून्द्री मालदेव, नरबदखेड़ा, गोहाना, सरवीना, देवाता, सूरजपुरा, लोटियाना, तारागढ़ रावतमाल, भालिया क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। गौरव यात्रा के सम्मापन को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यात्रा को सफल बनाने के लिए हरि सिंह दुर्गावास, किशोर सिंह जालिया,देवेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह जवाजा, दिलीप सिंह भोजपुरा,मनीष सिंह, भगवान सिंह काबरा, बालू सिंह, राजेन्द्र , जगदीश सिंह, प्रताप सिंह , शंकर सिंह अतीतमण्ड, सुरेन्द्र सिंह,भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे।