संस्कृति द स्कूल अजमेर मे 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक चलने वाली सी.बी.एस.ई वेस्ट जोन एयर राइफल शुटिंग प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुई । इस टुनामेन्ट मे 80 स्कूलो के करीब 300 प्रतियोगियों ने भाग लिया । आज अंतिम दिन 17 व 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के शूटर्स ने अपना दम खम प्रदर्षित किया। अंतिम परिणाम के अनुसार विभिन्न वर्ग के परिणाम निम्नानुसार रहें –
17 वर्ष से कम आयु बालक वर्ग की एयर राईफल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जयन्ती पेरिवाल हाई स्कूल जयपुर के यषवर्धन रहें , द्वितीय स्थान पर महेष्वरी पब्लिक स्कूल जयपुर के दिव्यांष सिंह पंवार एंव तीसरे स्थान पर महेष्वरी पब्लिक स्कूल जयपुर के अर्षदीप सिंह ढ़िलौन रहें । इसी तरह बालिका वर्ग मे सेन्ट जेवियर स्कूल जयपुर की रिया भंडारी प्रथम, सेन्ट मैरी कॉन्वेन्ट सेकेण्डरी स्कूल जयपुर की तनिष्का परमार द्वितीय, सेन्ट जेवियर स्कूल जयपुर की राजश्री सिंह कृष्णा तीसरे स्थान पर रही ।
वहीं उन्नीस वर्ष से कम आयु बालकों वर्ग की एयर राईफल शुटिंग प्रतियोगिता मे सेन्ट विलफर्ड स्कूल जयपुर के पुरूवर्धन सिंह प्रथम, इण्डो अमेरिकन पब्लिक स्कूल उदयपुर के शान्तनु राज सिंह चौहान द्वितीय एंव महेष्वरी पब्लिक स्कूल जयपुर के महिमन दषौरा तीसरे स्थान पर रहें । बालिका वर्ग में सेन्ट मैरी कॉन्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी उदयपुर की अतमिका गुप्ता प्रथम, श्री कल्याण वर्ल्ड स्कूल जयपुर के किरण द्वितीय एंव मयूर चौपासनी जोधपुर के हिमाकषी सिंह चौहान तीसरे स्थान पर रहे ।
एयर पिस्टल 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालक प्रतियोगिता मे संस्कृति द स्कूल अजमेर के योगेष दरयानी प्रथम, बॉयज बीकानेर स्कूल के रियांष गहलोत द्वितीय एंव मेयो कॉलेज अजमेर के कृतीन बहुगुगा तीसरे स्थान पर रहें । और बालिका वर्ग मे एम.जी.डी.गर्ल्स स्कूल जयपुर की चीत्सवारूप कौर प्रथम, अवर लेडी पीलर कॉन्वेन्ट स्कूल की दीया कॅवर भाटी द्वितीय एंव जयन्ती पेरीवाल हाई स्कूल की कौषमनिका चिल्लर तीसरे स्थान पर रही ।
19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग की एयर पिस्टल प्रतियोगिता मे इंदोर पब्लिक स्कूल, इंदौर के मोहम्मद दिलषाद प्रथम, संस्कृति द स्कूल अजमेर के विपुल मेघवंषी द्वितीय, ओक्सफोर्ड इंटरनेषल जयपुर के अभिजीत फागना तृतीय एंव बालिका वर्ग मे जयन्ती पेरिवाल हाई स्कूल जयपुर की लक्षिता राठौड़ प्रथम, क्वींस मेरी गर्ल्स स्कूल जयपुर की प्रियंका पोसवाल द्वितीय, जयन्ती पेरिवाल हाई स्कूल जयपुर की प्रज्ञा राठौड़ तीसरे स्थान पर रही । कार्यक्रम का समापन संस्कृति द स्कूल के डायरेक्टर श्री मुकेष गोयल व प्रचार्य ले.कर्नल ए.के. त्यागी द्वारा पुरस्कार वितरण कर किया गया । श्री त्यागी ने सभी का आभार प्रदर्षित किया।
