भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत लगेंगे शिविर

ब्यावर, 05 अक्टूबर। माननीय मुख्यमंत्रा महोदया के डिजिटल राजस्थान के विजन के तहत भामाशाह योजनान्तर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ डिजिटल रूप से लाभार्थियों तक पंहुचाया जाना है। इस संबंध में भामाशाह डिजिटल परिवार योजनाओं के तहत मेगा शिविर 15 अक्टूबर 2018 तक आयोजित किए जाएंगे। उक्त योजनान्तर्गत भामाशाह कार्ड धारक जो कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजनान्तर्गत आते है उन्हें अधिक से अधिक संख्या में जियो फोन वितरण किया जाएगा।

नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर ने बताया कि इस भामाशाह डिजिटल योजना के तहत आने वाले भामाशाह कार्ड धारकों को जियो फोन का वितरण करने हेतु वार्ड संख्या 1 से 5 में 5 से 6 अक्टूबर को अग्निशमन कार्यालय छावनी में, वार्ड संख्या 6 से 10 में 8 अक्टूबर को नगर परिषद के बाहर, वार्ड संख्या 11 से 18 में 9 अक्टूबर को गिब्सन हॉस्टल में, वार्ड संख्या 19 से 22 में 10 अक्टूबर को रामदेव मंदिर मेवाड़ी गेट बाहर, वार्ड संख्या 23 से 26 में 11 अक्टूबर को श्रम कल्याण केन्द्र पर, वार्ड संख्या 27 से 33 में 12 अक्टूबर को रा.उ.मा.वि.फतेहपुरिया दोयम स्कूल के बाहर, वार्ड संख्या 34 से 39 में 13 अक्टूबर को शिवबाड़ी मेवाड़ी गेट बाहर, वार्ड संख्या 40 से 45 में 15 अक्टूबर को सुभाष उद्यान में इसी प्रकार वार्ड संख्या 1 से 45 में 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक नगर परिषद कार्यालय सभागार में भी शिविर लगाकर भामाशाह कार्ड धारक को लाभान्वित किया जाएगा।–00–

निशुल्क सर्जरी गॉल ब्लेडर कैम्प 7 अक्टूबर को

ब्यावर, 05 अक्टूबर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में लॉयन क्लब ब्यावर क्लासिक द्वारा निशुल्क गॉल ब्लेडर सर्जरी कैम्प 7 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। कैम्प के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

पीएमओ ने बताया कि राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में 7 अक्टूबर को आयोजित निशुल्क गॉल ब्लेडर सर्जरी कैम्प के प्रभारी डॉ. दिलीप चौधरी होंगे एवं ऑपरेशन डॉ.श्रीराम गोयल व एकेएच ब्यावर की सर्जिकल टीम द्वारा किये जाएंगे। कैम्प में डॉ.पुखराज चौधरी व डॉ. संजना बागोटिया एवं ओ.टी. स्टाफ भी सेवाएं देंगे।

उन्होंने बताया कि कैम्प में मरीज का रजिस्ट्रेशन व समस्त जांच नैत्रा/ई.एन.टी.वार्ड में शिफ्ट/भर्ती किया जाएगा तथा ऑपरेशन बाद वही रखा जाएगा। मरीजो के निकाले गये पिताश्य की बायोप्सी की जांच हेतु क्लब द्वारा कार्यावाही की जाएगी। नर्सिंग अधीक्षक कैम्प हेतु फिमेल सर्जिकल वार्ड में प्रत्येक पारी में दो-दो नर्सिंग स्टाफ व दो-दो वार्ड बॉय की अतिरिक्त व्यवस्था करेंगे। उक्त कैम्प के दौरान ऑपरेशन एकेएच के ओ.टी.प्रथम में किये जाएंगे। –00–

मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का विशेष शिविर 7 अक्टूबर को

ब्यावर, 05 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार अर्हता 1 जनवरी 2018 से संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 के तहत 28 सितम्बर 2018 को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों का पठन एवं प्रदर्शन ब्यावर विधान सभा (103) निर्वाचन क्षेत्रा के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का विशेष शिविर 7 अक्टूबर 2018 को आयोजित किया जाएगा।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम सुरेश चौधरी ने बताया 7 अक्टूबर को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें बीएलओ मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं से प्रपत्रा 6, 7, 8 व 8क प्राप्त करेंगे एवं आम नागरिकों के लिए अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची प्रदर्शित करेंगे। साथ ही जो युवक/युवतियां 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वह इस शिविर में उपस्थित होकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के विशेष अवसर का लाभ उठाएं। ब्यावर विधानसभा (103) निर्वाचन क्षेत्रा के सभी 28 सैक्टर ऑफिसर एवं उच्च अधिकारियों द्वारा निर्वाचन विभाग के नियमानुसार सभी मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में जहां मतदान केन्द्र है उस संस्था के प्रधान/विभागाध्यक्ष मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाताओं की आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करेंगे।–00–

error: Content is protected !!