अग्रसेन मेले में विशेष बच्चों ने सबका मन मोहा

अजमेर, 6 अक्टूबर 2018, अग्रवाल इन्टरनेशनल सोसायटी, इन्टरनेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलोजी एवं मीनू स्कूल चाचियावास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘‘इनक्लूजन परम्परा साथ निभाने की’’ कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने अग्रसेन मेले में सबका मन मोह लिया। दिव्यांग बच्चों द्वारा मिरर विजन एवं मैजिक कलर खेलांे के माध्यम से दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील होने हेतु लोगों को प्रेरित किया।

इसके अतिरिक्त ‘‘दक्ष एम्पावर एबिलिटी फाउण्डेशन’’ द्वारा दिव्यांगों द्वारा निर्मित उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया जिसे सब ने बहुत पसन्द किया।

कार्यक्रम में विशेष रुप से मित्तल चैम्बर्स के निदेशक श्री अजीत अग्रवाल का सहयोग रहा। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से जहाँ दिव्यांगोें को अपनी दक्षताएं समाज के समक्ष रखने का मौका मिलता है वहीं जन साधारण दिव्यांगों की क्षमताओं से परिचित होते हैं जिससे दिव्यांग भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ पाते है।

error: Content is protected !!