केकड़ी 8 अक्टूबर।
पुराने कोटा रोड़ पर स्थित खेड़ा के बालाजी मंदिर से सोमवार को श्रद्धालुओ का जत्था फागी स्थित खेड़ा के बालाजी के लिए रवाना हुआ। प्रातः बालाजी की विशेष पूजा अर्चना की गई तथा चोला चढ़ाया गया एवं तत्पश्चात् भाजपा युवा नेता राजेन्द्र विनायका ने यात्रियों को झण्डा थमाकर रवाना किया गया। यात्रियों का जत्था मंदिर परिसर से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जयपुर रोड़ से फागी स्थित खेड़ा का बालाजी के लिए रवाना हुआ। इस दोरान जत्थे में सम्मिलित लोग हाथों में पताकाएं लेकर भजन कीर्तन करते चल रहे थे। इस मौके पर पार्षद धनराज कच्छावा, सत्यनारायण, शंकर, ओमप्रकाश, रामस्वरूप माली सहित कई लोग उपस्थित थे।