केकड़ी 8 अक्टूबर।
पंचायत समिति केकड़ी में राज्य सरकार द्वारा नव सृजित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर अशोक कुमार माहेश्वरी के को कार्यभार ग्रहण करने पर माहेश्वरी समाज द्वारा उनका अभिनंदन किया गया,इस मौके पर माहेश्वरी मण्डल अध्यक्ष छितर मल न्याति,संरक्षक ओमप्रकाश मालू,मंत्री भागचंद मूंदड़ा,कोषाध्यक्ष सुरेश राठी,जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण न्याति,महासभा सदस्य आर के न्याति,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक काबरा,जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल राठी ने माहेश्वरी का माल्यार्पण कर व शाल ओढाकर स्वागत किया व आशा प्रकट की की आपके कार्यकाल में केकड़ी क्षेत्र में शिक्षा जगत में नये आयाम स्थापित होंगे,सम्मान समारोह में ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत,प्रधानाचार्य खवास महावीर प्रसाद साहू,कनिष्ठ लिपिक सूबेदार मीणा,गणेश लाल तेली व भोजराज माली सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।