आचार संहिता लागू होने पर दफ्तरों में लौटे कर्मचारी

केकड़ी 8 अक्टूबर।
राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आवहान पर राज्य के मंत्रालयिक कर्मचारी गत 20 सितम्बर से सामूहिक अवकाश पर रह कर जयपुर में महापड़ाव कर रहे थे जिससे उपखण्ड के समस्त राजकीय कार्यालयों में कामकाज ठप्प हो गया था। चुनाव आयोग द्वारा 6 अक्टूबर को चुनाव की तारीखे घोषित करने से आचार संहिता लगने के बाद आन्दोलन स्थगित कर काम पर लोट गये। प्रदेश उपाध्यक्ष षम्भूसिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारी अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे थे लेकिन राज्य सरकार द्वारा महासंघ से वार्ता कर हल नहीं निकाला व आचार संहिता लगने से आन्दोलन को स्थगित किया गया है तथा राज्य में चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के पष्चात् प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया जाकर पुनः आन्दोलन किया जावेगा। मंत्रालयिक महासंघ केकड़ी़ के महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि केकड़ी उपखण्ड के समस्त विभागों में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर थे जो आन्दोलन स्थगित होने से काम पर लोट गये है।

error: Content is protected !!