पूजा/दीपावली पर्व पर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा महोत्सव एवं दीवाली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. 09723/09724, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक किराया स्पेशल
गाडी संख्या 09723, जयपुर- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 17.10.18 से 14.11.18 (05 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 08.15 बजे रवाना होकर अजमेर (9.45 आगमन /9.47 बजे प्रस्थान ) होते हुए गुरूवार को 04.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 18.10.18 से 15.11.18 (05 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरूवार को बांद्रा टर्मिनस से 06.15 बजे रवाना होकर अजमेर (23.50 आगमन(गुरुवार) /00.25 बजे प्रस्थान(शुक्रवार) ) होते हुए शुक्रवार को 03.10 बजे जयपुर पहुचेगी। इस गाडी में 01 फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड मय थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बें होगें। इस रेल सेवा की संक्षिप्त समय सारणी निम्नानुसार होगी –
09723, जयपुर-बांद्रा किराया स्पेशल स्टेशन 09724, बांद्रा -जयपुर किराया स्पेशल
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
– 08.15 (बुध) जयपुर 03.10 (शुक्र) –
09.45 09.47 किषनगढ 00.56 00.58
10.40 10.50 टजमेर 23.50 00.25
12.45 12.47 भीलवाडा 20.42 20.44
14.10 14.15 चित्तोडगढ 19.30 19.40
2. 09301/09302 इन्दौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर साप्ताहिक किराया स्पेशल
गाडी संख्या 09301, इन्दौर-दिल्ली सराय साप्ताहिक किराया स्पेशल रेल सेवा 28.10.18 से 18.11.18 (04 ट्रिप) तक इन्दौर से रविवार को 19.20 बजे रवाना होकर सोमवार को 13.20 बजे दिल्ली सराय पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09302, दिल्ली सराय-इन्दौर साप्ताहिक किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29.10.18 से 19.11.18 (04 ट्रिप) तक दिल्ली सराय से सोमवार को 14.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 09.10 बजे इंदौर पहुॅचेगी। इस गाडी में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पेन्ट्रीकार एवं 02 पावर कार सहित कुल 20 डिब्बें होगें। इस गाड़ी के ठहराव फतेहाबाद, बर नगर, रतलाम , मंदसोर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किषनगढ, फुलेरा, कनकपुरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुडगाव, दिल्ली कैन्ट स्टेशनों पर होंगे | दिल्ली सरायकिराया स्पेशल रेल सेवा की संक्षिप्त समय सारणी निम्नानुसार होगी –
09301] bUnkSj&fnYyh ljk; fdjk;k Lis’ky LVs’ku 09302] fnYyh ljk;&bUnkSj fdjk;k Lis’ky
vkxeu izLFkku vkxeu izLFkku
& 19-20 ¼jfo½ bUnkSj 09-30 ¼eaxy½ &

अन्य स्टेशन

01-15 01-20 fpRRkksMx< 03-40 03-45 02-00 02-02 HkhyokM+k 02-00 02-02 03-10 03-12 fct;uxj 00-42 00-44 03-50 03-52 ulhjkckn 00-10 00-12 04-25 04-30 vtesj 23-35 23-45 04-58 05-00 fd’kux< 22-22 22-24 अन्य स्टेशन 13-20 ¼lkse½ & fnYyh ljk; & 14-30 ¼lkse½ page 2 ........ 3. 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक किराया स्पेशल गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 14.10.18 से 11.11.18 (05 ट्रिप) तक अजमेर से प्रत्येक रविवार को 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार को 04.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 15.10.18 से 12.11.18 (05 ट्रिप) तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 06.15 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार 04.10 बजे अजमेर पहुचेगी। इस गाड़ी के ठहराव किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मण्डी, रतलाम, वडोदरा, सूरत तथा बोरीवली स्टेशनों पर होंगे | इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें। वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!