अजमेर मंडल के समस्त रेल कर्मचारियों का किया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण

(समस्त रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ का माह सितंबर तक चेकअप पूर्ण)
(रेल कर्मचारिओं के हेल्थ चेक अप का आंकड़ा लगभग 50 प्रतिशत तक पहुंचा)

अजमेर मंडल के समस्त रेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है| रेल कर्मचारिओं के हेल्थ चेक अप का आंकड़ा लगभग 50 प्रतिशत तक पहुंच चूका है जिसे 100 प्रतिशत तक पहुचाने के प्रयास लगातार रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा किये जा रहे है|
देश में उच्च रक्तचाप और मधुमेह की बीमारी के खतरनाक रूप से बढ़ने के कारण रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखते हुए यह निर्देश जारी किए कि वर्ष में एक बार समस्त रेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए तथा रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ का वर्ष में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए| रेलवे बोर्ड के आदेशों की अनुपालना में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पी के मिश्रा ने परिवार कल्याण विभाग को यह निर्देश दिए कि दी गयी समय अवधि में सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए| श्री नरेंद्र कुमार माहेश्वरी वरिष्ठ डी ई ई (परिवार कल्याण) व उनकी टीम ने प्रशंसनीय कार्य करते हुए समस्त रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ का माह सितंबर तक चेकअप पूर्ण कर लिया गया व अन्य स्टाफ को शामिल करते हुए अभी तक कुल 6150 रेलवे स्टाफ का चेकअप कर लिया गया है, जिसमें उच्च रक्तचाप के पुराने केस 849 व नए केस 476 दर्ज किये गए इसी प्रकार मधुमेह के पुराने 459 व नए केस 148 दर्ज किये गए जिनकी जांच करवाकर उपचार शुरू कर दिया है | मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने चिकित्सा विभाग की सराहना करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है |
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पी सी मीणा मंडल के सभी शाखाधिकारियो से आग्रह किया है की वे मंडल में उनकी शाखा के इंचार्ज को निर्देशित करें की वे उनके अधीनस्थ स्टाफ को उनके नजदीकी रेलवे हॉस्पिटल अथवा चिकित्सा इकाई में वार्षिक वेलनेस स्वास्थ्य परिक्षण हेतु भेंजे ताकि रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके |
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!