केकड़ी 16 अक्टूबर।
इवेंटो ग्रुप द्वारा अजमेर रोड पेट्रोल पंप के पास आयोजित गरबा रास में केकड़ी नगर के लोगो का हुजूम उमड़ रहा है यहां रोजाना अलग अलग प्रतियोगिताओ के माध्यम से आकर्षक कार्यक्रमो का प्रस्तुतिकरण हो रहा है,सोमवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्णानन्द तिवाड़ी,राकेश जोशी व नाथू लाल न्याति ने मातारानी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,ग्रुप के श्रेयांस मोदी,आर के मण्डावरिया,राहुल जेन व सम्वेग कटारिया ने किया,कार्यक्रम में आकर्षक फायर डांडिया पर संभागियों ने जोरदार डांडिया किया,विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओ को अतिथियों ने पारितोषिक प्रदान किये।
