पुष्कर मेले में उपलब्ध सुविधाओं को सार्वजनिक करें

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रासासिंह रावत ने राज्य सरकार जिला प्रशासन से मांग की है कि आगामी 21 नवम्बर से पुष्कर मेला प्रारम्भ हो रहा है तथा अब तक पुष्कर में प्रशासन ने आने वाले तीर्थ यात्रियों तथा पशुपालकों के लिये कौन-सी सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है, इसकी शीघ्र ही सार्वजनिक घोषणा की जाये।
रावत ने कहा है कि पिछले काफी समय से पुष्कर मेले के मद्देनजर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिये स्थाई रूप से सुविधाओं से युक्त स्थाई विश्राम स्थलियों तथा अन्य बुनियादी सेवाएं उपलब्ध कराने तथा पुष्कर मेले के अन्तर्राष्ट्रीय स्वरूप को देखते हुए राज्य सरकार से विशेष पैकेज घोषित करने की मांग की जाती रही है, लेकिन अब तक राज्य सरकार व प्रशासन नाकाम सिद्ध हुए है। रावत ने कहा कि चूंकि पुष्कर मेले में देश विदेश से बडी तादाद में श्रृद्धालु आते है तथा उन सभी को पुष्कर मेले में प्रशासन द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं की जानकारी हो, इसके लिये यह आवश्यक है सरकार व प्रशासन शीघ्र ही पुष्कर मेले में उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं सहित अन्य सभी सेवाओं को सार्वजनिक करें।
प्रवक्ता
अरविन्द यादव
मो. 9414252930
error: Content is protected !!