जेएलएन मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. अनिल जैन होंगे मुख्य अतिथि
अजमेर, 23 अक्टूबर ( )। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड, अजमेर के सभागार में बुधवार, 24 अक्टूबर को सायं 8ः30 बजे ‘यूरिक एसिड और किडनी’ विषय पर सेमिनार आयोजित होगी। सेमिनार के मुख्य वक्ता मित्तल हाॅस्पिटल के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाॅ रणवीरसिंह चैधरी होंगे। निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल ने जानकारी दी कि जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्राचार्य एवं नियंत्रक तथा वरिष्ठ प्रोफेसर ( शिशु रोग ) डाॅ. अनिल जैन सेमिनार के मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता मित्तल हाॅस्पिटल के सीनियर अस्थिरोग विभागाध्यक्ष डाॅ महेश गुप्ता करेंगे। इस सेमिनार में मित्तल हाॅस्पिटल सहित अजमेर के अनेक चिकित्सकगण हिस्सा लेंगे।