देवनानी की टिप्पणी पर कांग्रेस का पलटवार

अजमेर ,23 अक्टूबर। राजस्थान सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा कांग्रेस द्वारा निकाली गई भ्रष्टाचार हटाओ रैली पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस जनों ने कहा की इस रैली की चोट अजमेर में सही जगह पर पड़ी है क्योंकि वासुदेव देवनानी जी ने अपने गिरेबान में झांका तो उन्हें लगा कि कहीं ना कहीं वातावरण उनके खिलाफ हो रहा है क्योंकि अधिकांश अध्यापक अपने स्थानांतरण को लेकर उनको याद करके कोस रहे हैं ।
इसी प्रकार पेयजल व्यवस्था पर बीसलपुर का पानी 2004 में देवनानी जी के समय में ही जयपुर के लिए स्वीकृत हुआ था वह 2008 के प्रारंभ तक पूरी बड़ी लाइने जयपुर तक डाल दी गई थी और अभी हाल ही में जो पानी को लेकर मीटिंग हुई थी देवनानी जी ने अजमेर की समस्या को ध्यान नहीं रखते हुए उस बैठक में भाग ही नहीं लिया और जो 190 करोड रुपए की आपात योजना अजमेर वासियों को मूर्ख बनाने के लिए सरकार ने बनाई है । उन्हें पहले ही मालूम था कि इस आपात योजना को आचार संहिता के तहत लागू नहीं किया जा सकेगा तो वह बोली जनता को मूर्ख बनाने वाली योजना है बीसलपुर के बांध की ऊंचाई बढ़ाने वाली घोषणा जो 6 अक्टूबर को माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने प्रधानमंत्री के सामने की थी वह भी अजमेरके मतदाताओं को चिढ़ाने वाली घोषणा है इसी प्रकार अजमेर की जनता बिजली के बिलों को लेकर जो मनमाने बिल आ रहे हैं जनता उससे परेशान हैं ।जहां कांग्रेस ने टाटा पावर को ठेका देने के विरोध में आंदोलन किया वहीं अजमेर के दोनों मंत्रियों ने टाटा पावर को ठेका देने का पक्ष लिया। इन सभी कामों में कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की बू आ रही है ।
इसलिए माननीय वासुदेव देवनानी को अपने बचाव में ऐसा बयान देना पड़ा जिसे जनता स्वीकार नहीं करेगी इस अवसर पर अजमेर जिला उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव ,गुलाम मुस्तफा महासचिव ललित भटनागर ,नोरत गुर्जर, आरिफ हुसैन, सुरेश कुमार लडड़, तारादेवी यादव, समीर शर्मा ,गणेश चौहान, कमल बैरवा, बाबर चिश्ती , मुख्तार अहमद नवाब ,मुन्नवर कायमखानी ,साकिर खान, अकबर अली घोसी, सुनिल मोतियानी, बाबर चिश्ती ,राजीव लखन ,दिलीप समतानी,अतुल अग्रवाल मनीष यादव ,भूपेंद्र सिंह रॉकी व यतेंद्र यादव आदि ने कहा कि वासुदेव जी देवनानी को अपने 15 साल का हिसाब व स्मार्ट सिटी के कामों के भृष्टाचार का हिसाब जनता को देना चाहिए ।

(ललित भटनागर)
महासचिव, डीसीसी

error: Content is protected !!