अजमेर, 23 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर आरती डोगरा ने मतदाताओं से अपील की है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वे स्वयं के साथ अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में खवास, पीपलाज, मेहरूकलां तथा सांवर में अटल सेवा केन्द्रों पर ग्रामीणजनों से खुला संवाद कर रही थी। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी दबाव में करें तथा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने गत विधानसभा में हुए मतदान के प्रतिशत की जानकारी ली तथा उसे और अधिक बढ़ाए जाने पर बल दिया। उन्होंने कमजोर तबके के लोगों को भी मतदान में कोई कठिनाई नहीं आए ऎसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि ऎसे मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है। वे तत्काल फॉर्म नम्बर 6 भरकर अपना नाम जुड़वाएं। उन्होंने बीएलओ से भी क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी ली तथा शिफ्टिंग हुए मतदाताओं की की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को मतदान केन्द्र पर लाना एवं मतदान कराना की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसी दिव्यांग को मतदान करने में कठिनाई नहीं होनी चाहिए।
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह ने भी सभी से गांव में शान्ति व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की तथा सभी से अपील की कि वे आगामी 7 दिसम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग शान्ति पूर्वक कर लोकतंत्र के पर्व को सफल बनावें।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री एम.एल.नेहरा, आईएएस प्रशिक्षु तेजस्वी राणा, केकड़ी के उपखण्ड अधिकारी श्री शंकरलाल सैनी, उप पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्री शंकर लाल सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।