श्री चौहान ने कहा कि मेले का उद्घाटन-समापन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं के संबंध में माकूल व्यवस्थाएं की जानी चाहिए। पुष्कर पशु मेला 8 नवम्बर से आयोजित होगा। मेले का ध्वजारोहण 16 नवम्बर को किया जाएगा। इस दिन रंगारंग शुभारम्भ समारोह आयोजित होगा। समापन समारोह 23 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। मेला अवधि के दौरान नियमित रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिन को परम्परागत खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित होगी।
बैठक में विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। उपस्थित विभागीय अधिकारियों को तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को समूचित उपाय उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किए गए। विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए। इनकों कार्य के सम्पादन के लिए टीम गठित करने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर पुष्कर नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी श्री विकास कुमावत, पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री संजय जौहरी, उद्घाटन, समापन समारोह व्यवस्था तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता उप समिति के सदस्य सचिव डॉ. कुलदीप अग्रवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।