चुनाव नियंत्रण कक्ष पर की जा सकती सीधे शिकायत

अजमेर, 23 अक्टूबर। विधानसभा 2018 के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में शिकायत चुनाव नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0145- 2622222 पर की जा सकती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान 24 घण्टे कार्यशील रहने वाले चुनाव नियंत्रण कक्ष की स्थापना कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रथम कक्ष के सामने स्थित प्रोटोकॉल अधिकारी के पुराने कमरे में की गई है। मतदाताओं के लिए सुविधा, अभाव अभियोगों का नियमित पंजीकरण-निराकरण तथा आचार संहिता की पालना के प्रयोजनार्थ बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0145- 2622222 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस नम्बर पर नागरिक सीधे शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

दो दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे कार्यालयाध्यक्ष
अजमेर, 23 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अवकाश निर्धारित शर्तों के अन्तर्गत कार्यालयाध्यक्ष स्वीकृत कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय, बोर्ड, निगम, स्वायत शाषी संस्थाओं एवं केन्द्र सरकार के कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति तथा मुख्यालय से बाहर रहने की अनुमति निर्धारित शर्तों के अन्तर्गत की जा सकेगी। इसके अन्तर्गत संबंधित का विधानसभा चुनाव कार्य में प्रत्येक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए। साथ ही भविष्य में निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने की स्थिति में तुरन्त कर्तव्य वर उपस्थित होना होगा। इन शर्ताें के अधीन कार्यालयाध्यक्ष अधिकतम दो दिवस का ही अवकाश स्वीकृत करने के लिए अधिकृत होंगे। इससे से अधिक के लिए संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति आवश्यक होगी।

error: Content is protected !!