यूनाईटेड अजमेर द्वारा प्रायोजित “स्वस्थ अजमेर ” कार्यक्रम की कड़ी के अंतर्गत आज सुबह रीजनल कॉलेज के सामने आना सागर नई चौपाटी पर महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू, पदमावती व अजमेर मुख्य केंद्र को आमंत्रित किया गया ।कार्यक्रम में म्युजीकल चैयर रेस पुरुष, महिला व बाल ग्रुप, क्रिकेट, रस्सी कुदना, कंचे खेलना, लट्टू चलाना, साइकल चलाना, बास्केटबॉल, डांस,एरोबिक्स, इत्यादि गतिविधिया संपन्न हुई।
सभी उपस्थित लोगो ने अपने बचपन को याद किया .
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के पदम चंद जैन,अशोक गोयल जिनेश सोगानी, नितीन ओहरी, गोवर्धन खंडेलवाल, पनिहार सा, अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, गुंजन माथुर, निकिता पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, विकास अग्रवाल, अनुज जैन,अमर सिंह राठोड, विनीत पारिक ,रेखा जैन ,इत्यादि उपस्थित थे । इस अवसर पर सिविल डिफेंस अजमेर डिप्टी चीफ विजय यादव ने अग्नि कांड होने पर बचाव व सुरक्षा हेतु प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर सभी को अवगत कराया ।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र के वाइस चेयरमैन व मुख्य प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि युनाइटेड अजमेर की श्रीमती कीर्ती पाठक ने महावीर इंटरनेशनल के सभी सदस्यों व पदाधिकारीयो को इस कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया । महावीर इंटरनेशनल अजमेर मुख्य केंद्र के पद्म चंद जैन चेयरमैन वीर जिनेश सोगानी, अजयमेरू केंद्र के चेयरमैन वीर अशोक छाजेड़, वाइस चेयरमैन कमल गंगवाल, सचिव गजेन्द्र पंचोली, सह सचिव विजय जैन पांड्या, पद्मावती केंद्र की चेयरपर्सन वीरा गुंजन माथुर व सचिव वीरा निकिता पंचोली ने युनाइटेड अजमेर का आभार व्यक्त किया व भविष्य मे भी इस प्रकार के कार्यक्रम मे शामिल होने का वादा किया ।
