आज दिनांक 28 अक्टूबर 2018 को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शिक्षकों के 26000 पदों पर नियुक्ति के संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजस्थान को ज्ञापन देकर नियुक्तियां अटकाने का कुकृत्य कांग्रेस द्वारा जो किया गया है उसके विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जितेन्द्र श्रीमाली द्वारा अजमेर में प्रेस वार्ता मे बताया की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा शिक्षकों के 26000 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर फरवरी माह में परिणाम घोषित कर दिया गया था उसके बाद तकनीकी आधार पर विषय को न्यायालय में ले जाया गया अदालत ने सुनवाई में राजस्थान सरकार के पक्ष को सही माना और शिक्षकों को नियुक्ति दी जाने का आदेश दिया।
न्यायालय के आदेश के बाद की प्रक्रिया को राज्य सरकार ने आगे बढ़ाया और प्रक्रिया जैसे ही अंतिम परिणाम तक पहुंची एक बार फिर उसे तकनीकी और न्यायिक विषयों के आधार पर प्रकरण को पुन उच्च न्यायालय में ले जाकर नियुक्तियों को अटकाये जाने की कोशिश की गई।
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर चयनित शिक्षकों जिनकी संख्या लगभग 26000 है को नियुक्तियां नहीं दी जाए और नियुक्तियों की प्रक्रिया रोके जाने के सम्बंध मे पत्र लिखा जिससे कांग्रेस की मंशा प्रकट होती है उक्त नियुक्तिओ की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी थी और सिर्फ नियुक्ति पत्र जारी होने थे इसके बावजूद कांग्रेस इस विषय को न्यायालय में ले गई और उसे स्थगित कराने का प्रयास किया गया, बात प्रक्रिया कि नहीं जितने भी नियुक्तियां हुई उन सभी नियुक्तियों को कानूनी तकनीकी मामलों में उलझाकर अटकाने का काम सिर्फ एक दो लोगों द्वारा बार-बार न्यायालय में प्रस्तुत कर किया गया
फिर कांग्रेस पार्टी आधिकारिक रूप से ऐसे नियुक्तियों को आने वाले व्यक्तियों के साथ खड़ी रहती है परीक्षा का समय आने वाला है जिस कारण से लाखों छात्रों और बच्चों की गुणवत्ता और भविष्य पर भी इन नियुक्तियो के नही होने का असर पडेगा
सुराज संकल्प के वादे को निभाते हुए 15 लाख युवाओं को रोजगार देने के क्रम मे वसुंधरा सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर फरवरी 2018 मे परीक्षा आयोजित करवाकर अप्रैल 2018 तक परिणाम घोषित कर दिया
लेकिन युवा हितेशी बताने वाली कांग्रेस को मात्र 3 माह मे ही पूरी हुई इस भर्ती प्रक्रिया की सफलता रास नही आयी
परिणाम के 4 दिन बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता महेंद्र जाटोलिया और कमलेश चौधरी ने का कांग्रेसी वकील विज्ञान शाह के माध्यम से उच्च न्यायालय में निराधार आरोपों के साथ याचिका दाखिल की लेकिन वसुंधरा सरकार ने अपनी सूझ बुझ सए अनुभवी वकीलो की टीम तैयार कर अधर माए लटकी इस भर्ती को संकट से निकाल कर दिखाया और मई 2018 मे उच्च न्यायलय ने भर्ती प्रक्रिया जारी रखने के आदेश दिये लेकिन कांग्रेस ने जेसे मानो युवाओ के भविष्य को अन्धकार मे डालने की सौगन्ध ही खा रखी थी उच्च न्यायलय के इस आदेश पर पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अधिवक्ता आर एन माथुर मैदान माए उतरे और पुन प्रकरण को उच्च न्यायलय की खण्ड पीठ मे घसिटा और अब वहा से कोई रुकावट नही होने पर
कांग्रेस पार्टी द्वारा शिक्षकों के 26000 पदों पर नियुक्ति के संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजस्थान को ज्ञापन देकर प्रकरण को आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर रुकवाने का प्रयास किया गया जिस कारण इन नियुक्तियों को पुनः स्थगित किया गया
इस प्रकार कांग्रेस के दोगलेपन की कार्य पद्धति को दर्शाता है इसी प्रकार जो विभिन्न समस्याएं जानबूझकर उत्पन्न कर जनता के साथ खिलवाड़ किया गया है चाहे बजरी का प्रकरण हो चाहे युवाओं को सरकारी नौकरियों मे नियुक्ति देने के मामले हो कांग्रेस समय-समय पर इस प्रकार की झूठे तथ्यों पर आधारित पीटीशन न्यायालय में दाखिल कर प्रकरण को विलंबित करने का प्रयास करती रहती है
जिन 26000 नियुक्त होने वाले सफल शिक्षकों की नियुक्ति दिवाली से पूर्व पूर्ण होने पर जिनके घर दिवाली की नई रोशनी आने वाली थी उनके घर अंधेरा फैलाने का कार्य कांग्रेस द्वारा किया गया है
कांग्रेस पार्टी के इस दोगले रवैए के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा अजमेर में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया है तथा जनता को यह अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी को आमजन व युवाओं की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है वह केवल झूठ व भ्रम फैलाकर वोट प्राप्त करना चाहती है किंतु राजस्थान की जनता व अजमेर की जनता बहुत जागरूक व समझदार है व कांग्रेस के झांसे में आने वाली नहीं है
प्रदर्शन में शिक्षा में पंचायत राज मंत्री वासुदेव देवनानी महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र श्रीमाली भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नीरज जैन रचित कछावा युवा मोर्चा महामंत्री अशोक शर्मा सरबजीत सिंह राहुल मेहरा पुनीत लोगानी सुभाष जाटव तरुण पारीक शुभम सेन तुषार परिवार दिनेश खंडेलवाल महावीर सिंह पुष्पेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
अनीष मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी
शहर जिला अजमेर