राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज संभाग स्तरीय प्रवक्ता एवं आई टी वर्कर का एक दिवसीय कार्य शाला संपन्न हुआ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रोहन गुप्ता के मुख्य अतिथि एवं कोडिनेटर अनूप सिंह ठाकुर विशिष्ठ अतिथि, संभाग प्रवक्ता प्रिया दर्शी भटनागर के संयोजन में सम्पन्न हुआ।
प्रवक्ताओं की कार्य शाला में प्रवक्ता रोहन गुप्ता,अनूप सिंह ठाकुर , प्रियदर्शी भटनागर एवं अजमेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कार्यशाला में आए वर्कर को बीजेपी की आगामी चुनावों में नकारात्मक विचारों को सोशल मीडिया पर सुनियोजित तरीके से टीम वर्क के साथ लड़ने की तैयारी को अंतिम रूप की योजना का खाका तैयार किया।
एक दिवसीय प्रवक्ता सम्मेलन में टोक, नगोर, भीलवाड़ा , से मीडिया टीम एवं प्रवक्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का संचालन प्रताप यादव ने किया तथा देश राज मेहरा,अशरफ बुलंद,सुरेश लड़दर,अतुल अग्रवाल, कुशाल सोनी,आरिफ हुसैन,अनिल कस्यप, पवन ,ज़ाहिर अब्बास, धीरज यादव , कपिल सारस्वत, विश्वास तंवर हाजिर थे।
प्रिय दर्शी भटनागर
संभाग प्रवक्ता