साथ में पानी की बोतल और बिस्किट के दो पैकेट
अजमेर। दिनांक 01.11.2018 राजस्थान ब्राह्मण महासभा, जिला अजमेर के तत्वाधान में सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा भा.ज.पा. के स्थानीय अटल मीडिया सेन्टर के संभाग कार्यालय पर जाकर शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुये भारतीय रेल का साधारण श्रेणी का रेल टिकिट ‘‘अजमेर से उदयपुर’’ का सौंपा और टिकिट के साथ में रास्ते के सफर के लिये पानी की बोतल और बिस्किट के दो पैकेट भी प्रतिकात्मक रूप से विरोध दर्ज कराने व ब्राम्हण समाज की नाराजगी को भाजपा व आर.एस.एस. के शीर्ष नेतृत्व को अपनी आवाज पहुंचाने के लिये उपरोक्त शांतिप्रिय व गांधीवादी तरीके से अपनी बात पहुंचाने के लिये अहिंसात्मक तरीका अख्तियार किया।
राजस्थान ब्राम्हण महासभा के अध्यक्ष पं. सुदामा शर्मा, युवा अध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय व ब्राम्हण प्रतिनिधी लोकेश शर्मा, योगेन्द्र ओझा, विवेक पाराशर, प्रशान्त शर्मा, कमल भारद्वाज सहित समाज का प्रतिनिधी मण्डल द्वारा वासुदेव देवनानी को ब्राम्हण समाज का विरोधी व समाज को अपमानित करने वाला बताते हुये देवनानी को अजमेर की 36 कौमों के प्रति नकारात्मक उर्जा का भण्डार बताया। साथ ही ब्राम्हण समाज द्वारा ब्राम्हणों पर तथाकथित अपमानित टिप्पणी करने के समय से ही लगातार ब्राम्हण समाज खून से पत्र लिखकर भी भाजपा व आर.एस.एस. के शीर्ष नेताओं को चुनाव के समय से पूर्व ही अपना विरोध दर्ज करवा चुका है, उसी के चलते ब्राम्हण समाज में देवनानी के प्रति पनपे आक्रोश के चलते ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधमण्डल द्वारा भाजपा के स्थानीय संभाग, अटल मीडिया सेन्टर पर जाकर देवनानी के लिये समाज द्वारा चंदा एकत्रित कर, भारतीय रेल का टिकिट अजमेर से उदयपुर के लिये साधारण श्रेणी का कटवाकर मीडिया सौंपने पहुंचे, परन्तु मीडिया सेन्टर पर ताले लगाकर भाजपा कार्यकर्ता रफू चक्कर हो गये। जिस पर ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधी मण्डल ने मीडिया सेन्टर के बंद दरवाजे के बाहर देवनानी का रेल टिकिट व सफर के लिये पानी की बोतल, दो बिस्किट के पैकेट देवनानी के लिये छोड़े तथा ब्राम्हण समाज द्वारा अजमेर जिले में पानी की सप्लाई 72 से 98 घंटे दिये जाने के क्रम में देवनानी द्वारा आवाज नहीं उठाने के संदर्भ में उनके उदयपुर के सफर के लिये पानी की बोतल उनके लिये प्रतिकात्मक भेंट स्वरूप दिये और ब्राम्हण समाज द्वारा ‘‘अतिथि देवों भवः’’ की भावना के साथ देवनानी को उन्हें अजमेर से उदयपुर विदा करने के लिये उक्त अहिंसावादी तरीका अपनाया और भाजपा के नेताओं को उन्हें समय पर उदयपुर का रेल टिकिट व सामग्री सौंपने के लिये गांधीवादी तरीके से अनुरोध कर अपना विरोध प्रकट किया तथा ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधी मण्डल द्वारा भाजपा व आर.एस.एस. के शीर्ष नेतृत्व को आगाह किया कि देवनानी को विधानसभा चुनाव में प्रत्याक्षी घोषित किया जाता है तो ब्राम्हण समाज जमकर विरोध करेगा तथा ब्राम्हण समाज ने नारा दिया कि ‘‘जब-जब ब्राम्हण जागा है, भूत पिचाश तक भागा है’’ ऐसे में देवनानी सरिके नेताओं से निपटना ब्राम्हण समाज को भलीभांति आता है, साथ ही उन्होंने अजमेर वासियों द्वारा देवनानी के रूप में नागपुर की सौगात को ठुकराने का ऐलान कर दिया है। समाज द्वारा देवनानी के टिकिट की घोषणा की जाती है तो समाज उनके विरोध में जनता से उनके खिलाफ मतदान की अपील भिक्षा मांगकर करेगा।
पण्डित सुदामा शर्मा
अध्यक्ष, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, अजमेर
मो.न.. 9828279376