अजमेर, 01 नवम्बर। विधानसभा चुनाव 2018 के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा के निर्देशानुसार गुरूवार को जिलेभर में वृद्धजनों को सम्मािनत कर उन्हें मतदान के लिए निमंत्रण पत्र दिए तथा मतदान के प्रति जागरूक किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा स्वयं केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के केकड़ी, पारा एवं अजगरा गांवों में जाकर वृद्धजनों से मिली। उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया तथा आगामी 7 दिसम्बर को मतदान के लिए निमंत्रण पत्र भी दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं गांवों में जाकर वृद्धजनों को सम्मानित करने से अन्य ग्रामीणों में भी मतदान के प्रति उत्साह बढ़ रहा हैं तथा मतदाता इस बात का प्रण भी कर रहे है कि वे मतदान अवश्य करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है इसी से लोकतंत्र का यह उत्सव सफल हो सकता है। इसमें सभी अपनी भागीदारी निभाते हुए शत प्रतिशत मतदान किया जाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर नवमतदाताओं को भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्मानित किया तथा उन्हें भी मतदान के लिए निमंत्रण पत्र प्रदान किए।
स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि आगामी 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अपना मतदान अवश्य करना है। साथ ही उनके साथ रहने वाले अन्य लोगों को भी प्रेरित कर मतदान करवाना है। यह सभी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझकर करें।
बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे
जिला निर्वाचन अधिकारी जब अजगरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची और उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं से आत्मीयता से मिली तो बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे। उन्हें एकाएक विश्वास नहीं हो रहा था कि जिला कलक्टर स्वयं उन्हें माला पहनाकर गले से लगा लेगी। वहां उपस्थित राधा देवी ने कहा कि ‘‘मा वोट देवा जरूर जावालां।’’
सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुआ सम्मान
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के आठो विधानसभा क्षेत्रों ब्यावर, मसूदा, केकड़ी, नसीराबाद, किशनगढ़, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण एवं पुष्कर में उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में वृद्धजनों/स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें मतदान करने की शपथ भी दिलायी।
स्वीप कार्यक्रम के तहत हुए अनेक कार्यक्रम
अजमेर, 01 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक कार्यक्रम एवं गतिविधियां जारी है।
मेयो गल्र्स अजमेर में नव मतदाता छात्रों को वीवीपेट मशीन की जानकारी देेने के लिए वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन एवं जानकारी दी गई। राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय अजमेर में माण्डना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा बहुत ही सुन्दर माण्डने बनाए गए।
उपखण्ड कार्यालय अजमेर के बाहर दीवार पर भी मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए सुन्दर पेंटिंग भी बनायी गई। नगर पालिका बिजयनगर क्षेत्र में लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को 7 दिसम्बर मतदान दिवस की जानकारी दी गई तथा मतदान के लिए प्रेरित किया गया। आजाद पार्क अजमेर में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर के दौरान भी आज वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर लोगो को जानकारी दी गई।
पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं आशा सहयोगिनियों द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनूतियां ब्लॉक मसूदा मे टीम डीसीइएल द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
11 नवम्बर से प्रथम प्रशिक्षण तथा 28 नवम्बर से द्वितीय प्रशिक्षण होगा
अजमेर, 01 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गठित मतदान दलों को प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। प्रथम प्रशिक्षण 11 नवम्बर से होगा। जबकि द्वितीय प्रशिक्षण 28 नवम्बर से होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि जिले में मतदान दलों को प्रथम प्रशिक्षण 11 से 16 नवम्बर तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार आयोजित होगा। यही द्वितीय प्रशिक्षण भी 28 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय केकड़ी, डाईट सेंट मसूदा, आरके पाटनी राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोनिया ईस्लामिया अजमेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा अजमेर, सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर तथा गोविंद सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद में आयोजित होगा।
डाकमत पत्र नियंत्रण कक्ष स्थापित
विधानसभा आम चुनाव 2018 के अन्तर्गत डाकमत पत्र प्रकोष्ठ में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 0145-2970451 है। यह जानकारी डाकमत प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री किशोर कुमार ने दी।