अजमेर, 01 नवम्बर। विधानसभा चुनाव 2018 के अन्तर्गत स्वीप गतिविधियों में नवाचार के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 90 वर्ष से अधिक उम्र के चुनिंदा मतदाताओं का सम्मान जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा एवं अजमेर उत्तर के रिटर्निंग ऑफिसर श्री अशोक कुमार योगी के द्वारा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा के 8 पुरूष तथा 5 महिला 90 पार मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इन मतदाताओं ने अपने जीवन में लम्बे समय तक मतदान करके लोकतंत्र की नींव की ईंट बनकर कार्य किया है। इनकी लोकतंत्र में अडिग आस्था है। लोतंत्र में इनके विश्वास का सम्मान किया गया। ये इस उम्र में अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे।
इनका हुआ सम्मान
सम्मान समारोह में देहली गेट के श्रीमती पोली बाई, श्री शिवलहरी, श्रीमती शान्ति देवी, श्रीमती उगमी बाई, महेश्वरी धर्मशाला क्षेत्र के श्रीमती नाथी बाई, श्रीमती सरस्वती देवी, श्री जय शंकर, श्री सत्यनारायण, श्री इन्द्रमल सोलंकी, श्री भंवर सिंह चौहान, पुलिस लाइन क्षेत्र के श्री राधेश्याम वर्मा, जवाहर नगर के श्री धनराज वर्मा तथा शास्त्री नगर के श्री के.एल.सोलंकी का सम्मान हुआ।
इस अवसर पर अजमेर उत्तर स्वीप प्रभारी श्री अरूण शर्मा एवं उनका दल उपस्थित था।
अजमेर दक्षिण क्षेत्र में तुलसी का पौधा वितरण कर दिया वृद्धों को सम्मान
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंजली राजोरिया ने बताया कि उनके क्षेत्र में गरूवार को मतदान को पौधो से जोड़कर वृद्धजनों को सम्मानित किया तथा उन्हें मतदान के लिए निमंत्रण पत्र भी दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में वृद्धजनों को सम्मानित कर तुलसी का पौधा वितरित किया गया तथा उन्हें अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का निवेदन किया गया। इसी प्रकार स्वतंत्रता सैनानी श्री ईसर सिंह के घर पहुंचकर उन्होंने उनको शॉल ओढ़ाकर सम्मान कर मतदान करने के लिए अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने का निवेदन किया है। सम्मान की इस कड़ी में एक वृद्ध युगल दम्पत्ती को आपस में माला पहनाकर सम्मान किया गया। वे मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया।