नसीराबाद में हुआ मतदाताओं का सम्मान समारोह

अजमेर, 2 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नसीराबाद के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाताओं का सम्मान समारोह का आयोजन कर जागरूक किया गया।
उपखण्ड अधिकारी श्री मुकेश खोखर के मुख्य अतिथ्य में आयोजित समारोह में नगर के वयोवृद्ध पुरूष मतदाताओं का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया तथा वयोवृद्ध महिला मतदाताओं को शॉल ओढाई एवं दिव्यांग मतदाताओं को माला पहनाकर श्रीफल भेंट किए गये।
इस मौके पर वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर विस्तार से जानकारी दी गयी। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली भी बनाई गई।
समारोह में तहसीलदार श्री बाबू लाल यादव, अधिशाषी अधिकारी श्री होशियार सिंह मीणा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!