उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल द्वारा 29 अक्टूबर 2018 से 03 नवम्बर 2018 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 02.11.18 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पोर्च में आबू रोड स्थित सीनियर सेकेंडरी रेलवे स्कूल के छात्र कलाकारों द्वारा सर्तकता विषय पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
आबू रोड स्थित सीनियर सेकेंडरी रेलवे स्कूल के कलाकारों ने शिक्षक श्री चन्द्र प्रकाश चौहान के कुशल निर्देशन में ‘‘भ्रष्टाचार शीर्षक के नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सटीक व्यग्ंय किया गया। मंचित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित सभी दर्शकों को यह संदेश दिया गया कि देश में भ्रष्टाचार रूपी बिमारी का संक्रमण अपनी चरम सीमा पर है जिसका शीघ्र उपचार किया जाना अति आवश्यक है। नुक्कड़ नाटक की टीम में दीपेश ज्योतियाना, नरेन्द्र जैना, अमीशा रावल, उमेश कुमार, जयंती लाल, गौरव सैनी,विक्रम मीणा,आकाश मारू,हितेश राणा,तन्मय वर्मा व प्रीती विश्नोई शामिल थे ।जिन्हें मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील अग्रवाल व मनीष गुप्ता सहित समस्त शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। नुक्कड़ नाटक के प्रभावी मंचन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने इन कलाकारों को शानदार प्रस्तुति पर भूरि -भूरि प्रशंसा की तथा टीम के लिए सामूहिक पुरस्कार की घोषणा भी की।
वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर
