मतदाता सखी मेला ब्यावर में, 6 हजार 500 महिलाएं होंगी शामिल

अजमेर, 19 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कल 20 नवम्बर मंगलवार को ब्यावर के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में मतदाता सखी मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें जिले की 6 हजार 500 महिलाएं भाग लेंगी। मेले में 45 से अधिक खेलों के जरिए आगामी 7 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में मतदान अवश्य करने की अलख जगायी जाएगी। मेला आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं भाग लेंगी। विभिन्न खेलों के जरिए मतदान जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। मेले में मतदाता सांप सीढ़ी, म्यूजिकल चैयर रेस, जलेबी कूद, रस्सा कशी, रूमाल झपट्टा, सीता – सीमा, तोता कहे सो कर, मछली जाल, अंताक्षरी, मेहंदी, माण्डना, रंगोली, चुप-चुप, रस्सी कूद, रोचक चाल, वॉल कहे सो कर, स्पून रेस, शेर सियार, मामाजी के लड्डू, एक मिनट में रोटी बेलना, अंधी भैंस अंधा ग्वाला, झूम रे पत्थर झूम, क्ले मॉडलिंग, मोमबत्ती जलाओं, बटन लगाओं, मेमोरी गेम, कोडा मार, रूमाल पासिंग, राखी बनाना, सास-ससूर- बहू, लीडर -लीडर चाल बदल, कच्चे खेल, समूह बनाओं, रिंग डालो वस्तु पाओ, कटोरी में सिक्का, डांडिया डीजे डांस, चिड़िया उड़, गंध पहचानों नाम बताओ, हवाई अड्डा, राजा-रानी, तीन-नीर, डिब्बा गिराओं, बैलून एवं चिरमी आदि खेलों के जरिए मतदान जागरूकता की अलख जगायी जाएगी।

error: Content is protected !!