एकनाथ रानडे जयंती पर साधना दिवस कार्यक्रम आयोजित

दिनांक 19 नवम्बर, 2018, अघ्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानंन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा अजमेर द्धारा विवेकानंन्द केन्द्र के संस्थापक माननीय एकनाथ रानडे जी की जयंति पर अजमेर के कार्यकर्ताओं के लिए ‘‘ साधना पर्व ‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पर्व का आरंभ्भ कार्यकर्ताओं द्धारा क्रीडा योग के तहत विभिन्न खेलों के माध्यम से किया गया।
साधना दिवस विषय प्रवर्तन पर जानकारी देते हुए विभाग संचालक सत्यदेव शर्मा ने कहां कि अपना अंहकार कम करना और अपनी चेतना का विस्तार करना अर्थात् साधना में अग्रगति का अर्थ है उत्तरोत्तर अंहकार कम होना तथा बडी इकाई की वास्तविकता को समझना। ऐसा व्यक्ति ही इकाई हेतु अपने पंसद, नापंसद, दुःख, अपमान, असुविधाओं ओैंर कठिनाईयों को अधिक महत्व नहीं देता है। एक कार्यकर्ता के लिए बडी इकाई संगठन, समाज और राष्ट्र है।
उन्होने कहां कि सेवा पूर्ण- समर्पण के साथ सभी की भलाई का काम है। ऐसी सेवा परमात्मा के काम का साधन है और ये सेवा ही साधना है।

साधना पर्व पर साधना हेतु कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए शिवराज शर्मा प्रांत सहसंचालक ने कहां कि स्वामी विवेकानन्द की पं्रशसा में बडे – बडे कार्यक्रमों का ओयाजन ही नहीं, स्वामीजमी के संदेश को दूर -दूर तक लेकर जाना और लोगों को राष्ट्र कार्य के लिए प्रेरित करना इस उत्सव का प्रयोजन है।
कार्यक्रम मंें विभाग व्यवस्था प्रमुख महेश शर्मा ने कार्ययोजना ही साधना का सच्चा स्वरूप विषय पर जानकारी दी । डॉ स्वतंत्र कुमार शर्मा ने आगामी कार्ययोजना को मूर्त रूप देने हेतु कार्यक्रर्ताओं का मार्गदर्शन किया । डॉ0 अनिता खुराना ने साधना दिवस पर कार्यकर्ताओं के लिए केन्द्र से पाप्त पत्र का वाचन किया।
कार्यक्रम के अन्त में सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने किया।

रविन्द्र जैन
नगरप्रमुख

error: Content is protected !!