अमित शाह के रोड शो की तैयारियों का जायजा लिया

अजमेर 1 दिसंबर 2018,शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग ने अजमेर में 5 दिसंबर को होने वाली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो की तैयारियों का जायजा लिया
इसको लेकर एक निजी होटल में भारतीय जनता पार्टी शहर व देहात की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें रोड शो को लेकर सभी कार्यों को भाजपा के शहर व देहात कार्यकर्ताओं में बाटा गया।

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अजमेर के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे इस रोड शो का मार्ग सीताराम बाजार से शुरू होते हुए केसर गंज सर्किल परोपकारिणी सभा से लाल कोठी पीली कोठी रोड होते हुए पड़ाव से मदार गेट व कस्तूरबा अस्पताल होते हुए गांधी भवन चौराहा पर समापन होगा।
यह रोड़ शो भारतीय जनता पार्टी की होने वाली जीत मे और अधिक बढ़ोतरी करेगा अजमेर में आने वाली सभी विधानसभा में ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा अपना परचम लहरायेगी इसके लिए राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग ने रोड शो के मार्ग का जायजा लिया व संघठन द्वारा किये जाने वाले स्वागत व स्वागत स्थान भी तय किए।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अरविंद यादव व देहात जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत ने कहा कि भारतीय राजनीति के चाणक्य माननीय अमित शाह के रोड शो को लेकर आमजन में खासा उत्साह है प्रत्येक अजमेर का नागरिक उनके अजमेर आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए उनका इंतजार कर रहा है उनके रोड शो को लेकर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूर्व तैयारियों में लग गया है इसके लिए महिला मोर्चा द्वारा सभी बड़े चौराहे व गली मोहल्लों में आमजन को पीले चावल बांटे जा रहे हैं।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष एवं देहात जिला अध्यक्ष ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह का यह रोड शो ऐतिहासिक रोड शो होगा इसमें पूरे जिले से लाखों लोग भाग लेंगे।
युवा मोर्चा द्वारा भी युवाओं को प्रत्येक कॉलेज व कोचिंग सेंटर में जाकर अमित शाह के रोड शो व आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया जा रहा है।
साथ ही शहर के सभी व्यापारिक मार्ग में अमित शाह की रोड शो का निमंत्रण देने के लिए एक टोली बनाई गई है जो प्रत्येक दुकानदार के पास जाकर उनसे अमित शाह के अजमेर आगमन पर उनके स्वागत का सहभागी बने जिस में आज शहर के प्रमुख व्यवस्था मार्गो में अमित शाह के रोड शो का निमंत्रण देने व आगामी 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मे भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया गया जिसमें रासा सिंह रावत, श्री किशन सोनगरा,देवी शंकर भूतड़ा,धर्मेश जैन, उमेश गर्ग,प्रवीण जैन,अनुज माथुर,संजय खंडेलवाल,गोपाल बाजरा,वंदना गुलाटी,वनिता जैमन,संजीव नागर,महेश जोशी आदि ने बाजार सम्पर्क किया।
साथ ही रोड शो को सफल बनाने के लिए पार्षद दल की भी एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग द्वारा ली गई जिसमें सभी भाजपा पार्षदों को अलग-अलग स्थानों पर स्वागत करने व अधिकतम संख्या में कार्यकर्ताओं व बूथ स्तर और बूथ समितियों के सभी कार्यकर्ताओं को रोड शो में शामिल करने और रोड शो को सफल बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए इस रोड से आम जन सेवा की बने इसके लिए भी आमजन से संपर्क किया जा रहा है भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि अमित शाह जैसे भारतीय राजनीति के चाणक्य को देखने व उनके इससे रोड़ शो में सहभागी बनने के लिए अजमेर का आमजन स्व इच्छा से इसमें भाग लेगा पार्षद दिल की इस बैठक में महापौर धर्मेंद्र गहलोत, संपत सांखला, रमेश सोनी,भगीरथ जोशी,जे के शर्मा,भारती श्रीवास्तव, पिंकी गुर्जर ,बीना टाँक , सुखदेव रावत, के के त्रिपाठी , चन्द्रेश सांखला , अनीश मोयल , धर्मेन्द्र शर्मा , सुरेश गोयल, मोहन लाल वानी , भवानी सिंह जेदिया , राजेन्द्र पंवार , नोरत मल गहलोत , महेंद्र जैन मित्तल , अनिल नरवाल , घीसू गढवाल , राजेश घाटे , दीपेन्द्र लालवानी , बलराम हरलानी, आदि उपस्थित रहे।

अनीश मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी

error: Content is protected !!