मीनू स्कूल चाचियावास मे मनाया विष्व विकलांगता दिवस

दिनांक 03/12/2018 मीनू स्कूल चाचियावास, अजमेर मे विष्व विकलांगता दिवस बडे धूम-धाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. निर्मला पाण्डे व अध्यक्ष राधेष्याम अग्रवाल (भारत विकास परिशद,अजमेर) डॉ. राजीव मोहन पाण्डे एवं विनोद कुमार पाठक, संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक आदि द्वारा सरस्वती पूजन कर किया वोकेषनल कक्षा के बच्चों द्वारा तैयार बुके भेंट कर अतिथियों का राकेष कुमार कौषिक द्वारा स्वागत किया गया व बताया कि संस्था दिव्यांगजनो के सर्वांगीण विकास हेतु सम्मिलित षिक्षा कार्यक्रम को बढावा देने का कार्य कर रही है । विष्वविकलांगता दिवस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्श दिव्यांगजनों के कलाकौषल के साथ किया जाता है इस वर्श विभिन्न चेलेन्जिंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जैसे एक हाथ से गुब्बारे फुलाना, आंखो पर पट्टी बांध कर बिन्दी लगाना और चित्रकला, बाल कविता प्रस्तुति आदि । अतिथियों द्वारा उत्कृश्ट प्रतिभागियों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम मे दिव्यांग बच्चों द्वारा सामूहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । मुख्य अतिथि डॉ. पाण्डे ने उद्बोधन मे बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों से दिव्यांग बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुडते हैं और लोगों मे जागृति आती है दिव्यांग बच्चों को भी समाज मे समानता का अवसर उपलब्ध करवाना चाहिए संस्था दिव्यांगजनों के साथ प्रषंसनीय कार्य कर रही है । सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्षमा आर. कौषिक द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया,कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक ईष्वर षर्मा व कार्यक्रम का आयोजन जन विकास समिति वाराणसी के सहयोग से किया गया इस कार्यक्रम मे विषेश षिक्षा मे षिक्षण-प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे सागर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

error: Content is protected !!