डीसीसी अजमेर टीम करेगी एनडीसीएल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व

पिछले टूर्नामेंट में राजस्थान टीम रही थी उपविजेता
अजमेर से हैदाराबाद के लिए टीम 5 दिसम्बर को रवाना होगी
अजमेर, 3 दिसम्बर( )। हैदराबाद में खेले जाने वाले तीसरे नेशनल डाक्टर्स क्रिकेट लीग ( एनडीसीएल ) में डाॅक्टर्स क्रिकेट क्लब (डीसीसी), अजमेर की टीम राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। राजस्थान टीम पिछले लीग में उपविजेता रही थी। मैच आगामी 6 से 10 दिसम्बर 2018 तक हैदराबाद के विभिन्न स्टेडियमों में खेले जाएंगे। राजस्थान टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम के कप्तान डाॅ रवि राजपूत होंगे। उपकप्तान डाॅ दीपक जैन को बनाया गया है। टीम कोच सर्वेश प्रजापति व मैनेजर अंकुश प्रधान के साथ 5 दिसम्बर को अजमेर से वाया जयपुर हवाई मार्ग से हैदराबाद रवाना होगी।
टीम कोच सर्वेश प्रजापति ने बताया कि रविवार को लोको ग्राउण्ड पर अजमेर के सीनियर डाक्टर्स ने टीम के सभी सदस्यों को माला पहनाकर व कैप भेंट कर जीत के लिए शुभकामनाएं दी। इनमें डाॅ बी.एस गुप्ता, डाॅ. राकेश दुबे, डाॅ. सुभाष माहेश्वरी, डाॅ. पंकज तोषनीवाल, डाॅ. डी.आर गुप्ता, डाॅ. अजय शर्मा, डाॅ. धर्मेन्द्र नागपाल, व डाॅ. मुकेश गर्ग शामिल थे।
टीम कोच के अनुसार राजस्थान की 12 सदस्यीय टीम के अन्य खिलाड़ियों में डाॅ विजय जैन (विकेट कीपर), डाॅ राहुल चौहान, डाॅ संजय पाटीदार, डाॅ अरुण कोठीवाला, डाॅ सुधीर मीणा, डाॅ रोहित मूंदड़ा, डाॅ विवेक शर्मा, डाॅ पियूष अरोड़ा, डाॅ उदित शर्मा, व डाॅ राहुल मीणा शामिल हैं।
अजरुद्दीन की देखरेख में खेली जाती है लीग—
ज्ञातव्य है कि नेशनल डाॅक्टर्स क्रिकेट लीग भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन की देखरेख में खेली जाती है। लीग के दूसरे सीजन में गत वर्ष जयपुर में आयोजित डाॅक्टर्स प्रीमियर लीग में अजमेर डाॅक्टर्स क्रिकेट क्लब का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहने पर अजमेर को नेशनल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया गया है।
गौरतलब है कि दूसरे नेशनल लीग में महाराष्ट्र की टीम विजेता रही थी। नेशनल में डीसीसी अजमेर की टीम को राजस्थान का नेतृत्व करने का अवसर मिलने पर टीम में बड़ा उत्साह है। डीसीसी अजमेर पिछले 5 सालों से सतत अभ्यासरत है। इस बार टीम नेशनल चैम्पियनशिप अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

error: Content is protected !!