अजमेर। आतंकवाद की वजह से देश की मुख्यधारा से दूर हो चुके जम्मू कश्मीर के नागरिकों को भारत देश की तरक्की और खुशहाली दिखाने के लिए भारतीय सेना ने सद्भावना अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत आतंकवाद से प्रभावित रहे कश्मीर के डोडा जिले के 26 लोगों का दल मंगलवार को अजमेर पहुंचा। दल के सदस्यों ने माना की उनके प्रदेश में भी भ्रष्टाचार एक प्रमुख समस्या है, जिसकी वजह से भारत सरकार द्वारा वहां की तरक्की के लिए दिया जाने वाला पैसा जरुरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है। जम्मू कश्मीर से आये इस दल का अजमेर में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा और भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने स्वागत किया।
राजस्थान सहित देश के कई राज्यों को घूम कर करीब से देख चुके इस दल के सदस्यों की पीड़ा है कि विकास की जो रोशनी देश के अन्य राज्यों में दिखाई दे रही है, वह अभी भी जम्मू कश्मीर राज्य से दूर है। इस दल में शामिल सदस्य राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं की मजबूती देख कर खुश हैं।
