अजमेर। अजमेर में पदस्थापित मजिस्ट्रेट के आवास पर लगातार होते हमलों ने अजमेर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पुलिस की कार्यशेली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। मजिस्ट्रेट राजेन्द्र शर्मा के आवास पर पहले हुए हमले के आरोपी अभी पुलिस की हद में आये भी नहीं कि मंगलवार अलसुबह किसी ने घर में घुस कर वहां रखे फर्नीचर में आग लगा दी। अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने चेतावनी दी है की यदि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेश व्यापी आन्दोलन किया जाएगा।
अजमेर एसएसटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र शर्मा के गोखले लेन स्थित आवास पर कुछ लोगों ने घुसकर वहां रखे फर्नीचर में आग लगा दी और फरार हो गए। शर्मा के आवास पर पिछले एक महीने में अंजाम दी गई यह दूसरी आपराधिक वारदात है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुराग तलाशने के प्रयास किये। पुलिस ने मौके से दो फुट प्रिंट भी उठाये हैं। माना जा रहा है की लगातार होती वारदातों के पीछे मजिस्ट्रेट को खोफजदा करने की मंशा है। गौरतलब है की मजिस्ट्रेट राजेन्द्र शर्मा की पत्नी आशा शर्मा भी मजिस्ट्रेट हैं। राजेन्द्र शर्मा के साथ पूर्व में अदालत कक्ष में भी एक आरोपी द्वारा अभद्रता की गई थी।
