राफेल मामले में भ्रम का पर्दाफाश

अजमेर 14 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने जारी बयान में बताया कि राफेल विमान सौदा पर सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है उससे सत्य की जीत हुई है तथा कांग्रेस द्वारा देश की जनता और सेना को गुमराह करने के भ्रम का पर्दाफाश हुआ है भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि कोर्ट में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है सुप्रीम कोर्ट का फैसला झूठ की राजनीति पर एक तमाचा है भारतीय जनता पार्टी संसद में चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन कांग्रेस से भाग रही है आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से यह सिद्ध हो गया की सभी चोर एकत्रित होकर कह रहे हैं कि चौकीदार चोर हैं।
राहुल गांधी ने इस विषय में देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है सियासी फायदे के लिए झूठ का सहारा लिया गया इसके लिए देश की जनता से और भारतीय सेना से कांग्रेसी अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए बिना किसी आधार के इतना गंभीर आरोप लगाना भारत के स्वाभिमान और सेना के सम्मान पर भी एक बड़ा दाग कांग्रेस पार्टी ने लगाया जबकि कांग्रेस ने अपने शासन में हर दिल में बिचौलियों को जगह दी है मोदी सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया अपनाई जो आरोप लगाने वालों के मुंह पर तमाचा है।
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि राहुल गांधी उन तथ्यों को उजागर करे जहां से उन्हें यह सूचना मिली थी जो गलत और निराधार साबित हुई है।
अपने सियासी फायदे के लिए लगातार देश को बांटने वाली कांग्रेस बिना आंकड़े के मोदी सरकार पर आरोप लगाया था और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए कांग्रेस द्वारा दायर की गई सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया।

अनीष मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी

error: Content is protected !!