पूर्व सैनिकों का समस्या समाधान शिविर केकड़ी में 18 को

अजमेर, 14 दिसंबर । समस्त पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं/ वीर नारियों / आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए अगामी 18 दिसम्बर को केकड़ी के दूणी मां गढ़, पाईलेट स्कूल के पीछे, ईदगाह के पास आयोजित किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री बनवारी लाल ने बताया कि शिविर में पूर्व सैनिकों की समस्याओ ंका मौके पर निराकरण किया जाएगा।

आरपीएससी के 300 मीटर दायरे में नहीं हो सकेंगे धरना प्रदर्शन
अजमेर, 14 दिसम्बर। जिला मजिस्ट्रेट आरती डोगरा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के 300 मीटर के दायरे में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। यह निषेधाज्ञा आगामी दो माह तक लागू रहेगी।
इस अवधि में आरपीएससी के बाहर धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में 5 या 5 से अधिक व्यक्ति इकठ्ठे होकर किसी प्रकार का जमाव, नारेबाजी आदि नहीं कर पाएंगे ना ही प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार के ध्वनी विस्तारक यंत्रों का उपयोग ही कर पाएंगे। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल, राजस्थान सिविल पुलिस बल, होम गार्ड एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के कर्मचारियों/ अधिकारियों पर लागू नहीं होगा।

इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी की आमसभा व सम्मान समारोह 23 को
अजमेर, 14 दिसंबर । भारतीय रेड क्रॉस जिला शाखा अजमेर की 95वीं वार्षिक आमसभा व सम्मान समारेाह आगामी 23 दिसम्बर रविवार को प्रातः 11 बजे रेड क्रॉस सभा भवन में आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्ष जिला कलक्टर आरती डोगरा होंगी। जबकि पूर्व रक्षा सचिव श्री ठाकुर अजय विक्रम सिंह तथा बिग्रेडियर डॉ. जी.हिमांश्री विशिष्ट अतिथि होंगे।

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
योग्यता प्रमाण पत्र हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
अजमेर, 14 दिसंबर । आगामी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि राज्य सरकार तथा सहाकारी संस्थाओं/नगर पालिकाओं/परिषदों/ निगमों/मण्डलों/बोर्ड/जिला परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। समस्त प्रस्ताव 2 जनवरी 2019 तक मंत्री मण्डल सचिवालय को भिजवाए जाएंगे। इसके पश्चात प्राप्त प्रस्तावों पर कार्यवाही संभव नहीं होगी।

आरसेटी की सलाहकार समिति की बैठक 19 को
अजमेर, 14 दिसंबर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आगामी 19 दिसम्बर को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

error: Content is protected !!