आज दिनांक 14 दिसम्बर 2018 राष्ट्रीय युथ इंटक कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष समीर भटनागर के नेतृत्व में पंचषील स्थित इंटक कार्यालय पर माननीय अषोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने व श्रीमान् सचिन पायलट के उप मुख्यमंत्री बनने पर आतिषबाजी कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुषी का इजहार किया।
जिलाध्यक्ष समीर भटनागर ने बताया कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस की जीत होने पर आज राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के द्वारा श्रीमान् अषोक गहलोत को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने व श्रीमान् सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2019 में भी कांग्रेस अपना परचम लहरायेगी।
इस दौरान कुलदीप राठौड, मौसिन खान, जावेद खान, नवीन शर्मा, जयदीप कच्छावा, भरत भाटी, यष भाटी, गौरव वैष्णव, जफर हासमी, शाहरूख चीता, विकास चौहान, सुनील सिंह सौलकी, भरत सिंह राणा, दिव्य प्रताप, गौरव मण्डरा, युवराज सिंह, वाहिद खान, तोसिफ खान, अकरम कुरैषी, नमन जैन, सतीष कन्जौजिया, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।