सात समन्दर पार से विद्यालय को मिली मदद

*फेसबुक पर शिक्षक के प्रयासों से प्रभावित होकर भेजी आर्थिक सहायता*
*इस राशि से बच्चों के की गई फर्नीचर की व्यवस्था*

केकड़ी15 दिसंबर।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा में कार्यरत शिक्षक दिनेश वैष्णव के सरकारी शिक्षा में नवाचार व गतिविधियों को फेसबुक पर देखकर प्रभावित पश्चिमी अफ्रीका के टोगो देश की राजधानी लोम में एक टैक्सटाइल कम्पनी में कार्यरत भारतीय मूल के नितिन गुप्ता ने विद्यालय हेतु आर्थिक सहायता भिजवाई है । उनसे प्राप्त इस राशि से विद्यालय के बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की गई है ।

शिक्षक वैष्णव ने बताया कि पहले फेसबुक और फिर फोन पर उनकी नितिन गुप्ता से बात हुई जिस पर गुप्ता ने मण्डा विद्यालय में किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और विद्यालय के लिए स्वयं की ओर से भी आर्थिक सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की ।

विद्यालय में इस सहयोग के लिए विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष शंकरलाल जाट व प्रधानाध्यापक भगवानलाल जाट आदि ने दूरभाष पर भामाशाह नितिन गुप्ता का आभार व्यक्त किया साथ ही शिक्षिका रीना कुमारी व सुनीता चौधरी ने भामाशाह गुप्ता के इस सहयोग की सराहना की ।

शिक्षक वैष्णव शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर नव प्रयास करते रहते है । शैक्षणिक स्तर बढ़ाने के साथ ही अब वे विभिन्न भामाशाहों के माध्यम से विद्यालय के जरूरतमन्द बच्चों को मुख्य धारा में लाने के प्रयास में जुटे हुए है ।

error: Content is protected !!