अजमेर स्टेशन को ऊर्जा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिये किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2018 से सम्मानित किया गया है| इसके अतिरिक्त कारखाना श्रेणी में अजमेर कारखाना को भी प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है ।
राजस्थान रिनुएबल एनर्जी कारपोरेशन के तत्वाधान में अजमेर स्टेशन व अजमेर कारखाना को राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2018 के लिए चयनित किया गया | अजमेर स्टेशन एक महत्वपूर्ण जंक्शन है जिसमें 5 प्लेटफार्म, 02 लिफ्ट, 06 एस्केलेटर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाये गए हैं। अजमेर स्टेशन पर ऊर्जा संरक्षण की पहल के अन्तर्गत प्रमुखतः कई कार्य किये गये है, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी सहायता प्राप्त हुई है साथ ही इन कार्यों के फलस्वरूप ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्राप्त हुआ है। ऊर्जा खपत को कम करने के लिए अजमेर स्टेशन द्वारा विभिन्न ऊर्जा संरक्षण उपायों को अपनाया गया है जैसे पारंपरिक फिटिंग को पूर्णतया ऊर्जा कुशल एलईडी लाइट और एलईडी बल्ब में बदल दिया गया है, सौर ऊर्जा संयंत्र लगाये गए है,स्टार रेटेड पंप व एयरकंडीशनर और कक्षों में अधिग्रहण सेंसर आदि लगाये गए है ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने अजमेर मंडल के विद्युत विभाग के कर्मचारिओं व अधिकारिओं के प्रयासों के फलस्वरूप प्राप्त इस उपलब्धि की सराहना करते हुए रेल कर्मचारिओं व अधिकारिओं से अधिकाधिक ऊर्जा संरक्षण के उपायों को अपनाने की अपील है |
वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर