महावीर इंटरनेशनल अपेक्स मे गवर्नींग कोंसील के निर्विरोध चुनाव संपन्न।

महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के हाल ही में संपन्न 2019-21 टर्म के लिए गवर्नींग कोंसील के चुनाव संपन्न हुए इसमे अजमेर संभाग से निम्न सदस्य निर्विरोध चुने गये :
वीरा वीर अलका दुधेरीया
वीर गोपीचंद चोरडिया
वीर डॉक्टर बी सी सोढ़ी
वीर अशोक कुमार गोयल
महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रिय ट्रस्टी पदम चंद जैन व मुख्य प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अजमेर मुख्य, अजयमेरू, पदमावती व सुनंदा केंद्रो की सामूहिक बैठक मे नवनिर्वाचित अजमेर संभाग से गवर्नींग कोंसील के सदस्यो को बधाई प्रेषित की।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र के चेयरमैन अशोक छाजेड़ व सचिव गजेंद्र पंचोली ने आशा व्यक्त की कि इन गवर्नींग कोंसील के सदस्यो के मार्ग दर्शन मे महावीर इंटरनेशनल अजमेर संभाग उन्नति के नये आयाम छुयेगा ।
अजमेर मुख्य केंद्र के चेयरमैन जिनेश सोगानी व सचिव एन के रांका ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर अनील लोढा़ अशोक गोयल, पदम चंद जैन, जिनेश सोगानी, प्रेम कुमार जैन, एन के रांका, मुकेश ओस्तवाल, मनीष संकलेचा, अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, सीए विकास अग्रवाल, विजय जैन पांड्या, अलका दुधेडिया, संतोष पंचोली, गुंजन माथुर, निकिता पंचोली, उपस्थित थे ।
प्रवक्ता
कमल गंगवाल

error: Content is protected !!