डिजिटल पेमेंट मेले का आयोजन सम्पन्न

अजमेर, 19 दिसंबर। भारत सरकार के डिजिधन मिशन के अन्तर्गत नियंत्रक संचार लेखा, राजस्थान परिमण्डल, दूरसंचार विभाग द्वारा अजमेर स्मार्ट सिटी में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के समन्वय एवं अन्य हितधारकों एन.पी.सी.आई, अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं लीड बैंकर्स के सहयोग से दूरसंचार रिटेलर्स एवं इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के लिए बुधवार सूचना केन्द्र अजमेर में डिजिटल पेमेंट मेले का आयोजन किया गया।
नियंत्रक संचार लेखा के सहायक नियंत्रक श्री यू.पी.शर्मा ने बताया कि इस डिजिटल पेमेंट मेले में एन.पी.सी.आई., अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, एसबीआई तथा टेलीकॉम सेवा प्रदाता पेमेंट बैंकर्स द्वारा डिजीटल पेमेंट माध्यमों पर शिक्षाप्रद, प्रजेंटेशन एवं प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर इंण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक, बीएसएनएल, एयरटेल पेमेंट बैंक, वोडाफोन-एमपैसा, रिलायंस जिओ मनी, बंधन बैंक, एसबीआई द्वारा अपने डिजीटल उत्पादों की जानकारी एवं व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से स्टाल भी लगाई गई। मेले में दूरसंचार रिटेलर्स एवं इन्टरनेट सेवा प्रदाताओं की भागीदारी रही। कार्यक्रम में श्री विजय कुमार, नियंत्रक संचार लेखा ने डिजिटल मिशन पर विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की। अंत में श्री एन.एल.मीना, महाप्रबंधक बीएसएनएल ने टेलिकॉम सेवा प्रदाताओं की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

नेहरा कार्यवाहक जिला कलक्टर
अजमेर, 19 दिसंबर। जिला कलक्टर आरती डोगरा का स्थानान्तरण मुख्य मंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर हो जाने से वे बुधवार को कार्यमुक्त हो गई। उन्होंने अपने पद का कार्यभार अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री एम.एल.नेहरा को सौंपा।

डीएलआरसी की बैठक आयोजित
अजमेर, 19 दिसंबर। जिला स्तरीय बैंकिंग सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें सितम्बर 2018 तक की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में नाबार्ड के द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए संभावयता ऋण योजना का विमोचन किया गया। इसके कृषक की आय 2022 तक दुगुना करने, कृषि की प्राथमिकताओं, आधारभूत सुविधाओं एवं गत् वर्षों की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लिए 5 हजार 606 करोड़ 80 लाख की ऋण संभावयता का आकलन किया गया। जमीनी स्तर पर ऋण एवं निवेश को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयासों पर चर्चा की गई।
जिले में मध्यम एवं लघु औद्योगिक ईकायों को प्राथमिकता के साथ ऋण देने पर जोर दिया जाएगा। अजमेर में हैंडीक्राफ्ट तथा किशनगढ़ में स्टोन क्राफ्ट को इसके लिए चयनित किया गया है। सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की सितम्बर 2018 तक की समीक्षा की गई। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.पी.अग्रवाल को आगामी 31 दिसम्बर को सेवा निवृत होने के उपलक्ष्य में सम्मानित कर सुखमय भावी जीवन की शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर रिजनल बैंक के प्रतिनिधि श्रीमती नीरा मेहता, एसईडीसी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री एन.के.गुप्ता, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.पी.अग्रवाल, सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक श्री माधो सिंह रावत सहित जिले के समस्त बैंकर्स उपस्थित थे।

error: Content is protected !!