अजमेर 19 दिसम्बर (वि.) पैगम्बर हज़रत मौहम्मद मुस्तुफा सल्लाहो अलैह वसल्लम के जश्न-ए-विलादत (जन्मदिन) के सिलसिले में अन्जुमन मोहिब्बाने अहलेबेत की जानिब से गत वर्षों की भांती इस वर्ष भी प्रदेश स्तरीय अजीमुशान जलसा जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी शेखा मौहल्ला स्थित संजरी चौक में 22 दिसम्बर, शनिवार रात 9.30 बजे शब बाद मामूल आस्ताना-ए-आलिया जश्ने-ईद मिलादुन्नबी निहायत अदबो एहतराम व शानो शौकत से मनाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद अहसान मिर्जा ने बताया कि महफिल का आगाज हस्बे रिवायत तिलावते कलामे इलाही से हाफिज सैयद फुज़ेल चिश्ती करेंगे। शिजरारव्वानी हाजी खलील अहमद एण्ड पार्टी पेश करेंगी। नात व मनकबत के नज़राने पेश किये जायेंगे। जिसमें देश के मशहूर व मारूफ शोहरा-ए-आफता शायरों के साथ मकामी शौहरा व मासूम बच्चें भी अपने मूनफरीद अन्दाज में अकीदत का नज़राना पेश करेंगे। दरगाह की शाही चौकी के कव्वाल महफिले सिमा (कव्वाली) में सुफियाना कलाम पेश करेंगे।
हज़रत मौलाना शमीम चिश्ती साबरी, कलियर शरीफ उत्तराखण्ड, मेहबूब आलम कादरी, झारखण्ड, मौलाना मुफ्ती कारी नुरूलहुदा, संत कबीर नगर खलीलाबाद, उत्तरप्रदेश, मौलाना मुकर्ररम आलम अशरफी, भागलपुर, मुफ्ती बशीरूल्ल कादरी, अजमेर राजस्थान व अन्य वक्ता सीरते पाक पर खीताब फरमायेंगे। इस अवसर पर दरगाह क्षेत्र को विशेष रोशनी से सजाया जायेगा। आतिशबाजी की जायेगी। शादियाने नोबत, शहनाई बजाई जायेगी। बैण्डवादक सूफीयाना कलाम पेश करेंगे। हाजी खलील अहमद एण्ड पार्टी सलातो सलाम पेश करेगी। फातेहा के बाद मुल्क में अमन , चैन व खुशहाली आपसी भाई-चारे व कौमी यज्ञजहती के लिये विशेष दुआ की जायेगी।
कार्यक्रम में सभी धर्म -वर्ग के लोग व शहर के गणमान्य नागरिक शरीक होंगे। कार्यक्रम में लंगर (भण्डारे) का अहतेमाम (आयोजन) किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मोईन अरशदी व सैयद ईमरान चिश्ती ख्वाजग़ानी करेंगे।
मोहम्मद अहसान मिर्जा
अध्यक्ष एवं संयोजक
अन्जुमन मोहिब्बाने अहलैबेत
मो. : 9983072723, 9828685953