विधायक सुरेश रावत के खिलाफ उच्च उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग

सुरेश रावत
अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रियादशी भटनागर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ के खिलाफ विधानसभा चुनाव में दुष्प्रचार करने वाले टीम सुरेश रावत एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ उच्चस्तरीय कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रदेश प्रवक्ता भटनागर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश रावत ने सोशल मीडिया पर फेक अश्लील एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले समाचार वीडियो वायरल किए हैं जिससे लोकतंत्र में मानव अधिकारों का हनन हुआ है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री को इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल ललित भटनागर अजीज खान चीता कपिल सारस्वत राकेश शर्मा ने भी इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

error: Content is protected !!