प्रदेश प्रवक्ता भटनागर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश रावत ने सोशल मीडिया पर फेक अश्लील एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले समाचार वीडियो वायरल किए हैं जिससे लोकतंत्र में मानव अधिकारों का हनन हुआ है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री को इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल ललित भटनागर अजीज खान चीता कपिल सारस्वत राकेश शर्मा ने भी इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।