ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र की साधारण सभा 22 को आंवा में

दिगम्बर जैन ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली की साधारण सभा हेतु शनिवार 22 दिसम्बर को सुबह बस व अपने अपने साधनों से सुदर्शनोदय तीर्थ आंवा जिला टोंक जाएंगे । ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष मनीष गदिया व प्रवक्ता कमल गंगवाल के अनुसार सभी सदस्यो से निवेदन किया इसमें भाग लेने हेतु अवश्य जाए । इस हेतु मुनि पूंगव सुधासागर जी महाराज जी ने सभी सदस्यों को आर्शीवचन र्मै कहा की ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र कमेटी की साधारण सभा यहां होने जा रही है इस हेतु पूरी कमेटी बहुत ही पुण्यशाली है इस तीर्थ क्षेत्र हेतु कार्य करने वाले सभी सदस्यों को अपने आप पर गर्व होना चाहिए कि एक विशालकाय बहुउद्देश्यीय तीर्थ क्षेत्र निर्माण कार्य चल रहा है उस हेतु अपना सब कुछ कार्य छोड़कर क्षेत्र के विकास हेतु कार्यरत है । इस क्षेत्र पर पूरा भारत ही नही समस्त विश्व की निगाहें इस क्षेत्र को बढ़ी आस्था व श्रद्धा से देख रही है । इस युग में जहाँ भगवान नही होते जहां केवल ज्ञान प्राप्त करने वाले नही है इस युग मे भी इतना बड़ा तीर्थ बन सकता है । मुनि सुवर्तनाथ भगवान की प्रतिमा हज़ारो वर्षो से जमीन मैं रहने के बाद भूगर्भ से निकलने के बाद इस क्षेत्र को पसंद किया तथा यहाँ विराजमान हुई । इससे सिद्ध है कि इस भूमि मैं इतना पूण्य है कि ज्ञानोदय तीर्थ मैं भगवान का समोशरण बन रहा है । और सभी संरक्षक ट्रस्ट सदस्य इससे जुड़ कर व अपना सभी व्यस्त कार्य छोड़ कर ज्ञानोदय क्षेत्र का कार्य कर रहा है भगवान भी आपके सभी कार्य मैं आपकी व आपके परिवार की हर संकट निवारण मै आपके संकट मैं मदद करेंगे ही महामंत्री अतुल ढिलवारी व कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गदिया ने कहा कि आगामी साधारण सभा दिनांक 22 दिसम्बर को मुनि पूंगव सुधासागर महाराजजी ससंघ सुदर्शनोदय तीर्थ आंवा मैं आयोजित होगी तथा मुनि पूंगव सुधा सागरजी महाराज ससंघ को अजमेर दिगम्बर जैन ज्ञानोदय तीर्थ नारेली मैं प्रवास हेतु श्रीफल भेँट किया जायेगा । इस हेतु सभी सदस्य 22 दिसम्बर को अपने अपने साधनों द्वारा सुबह 8 बजे जाएंगे ।
कमल गंगवाल
प्रवक्ता
9829007484

error: Content is protected !!