राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम जारी

अजमेर 20 दिसम्बर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरूवार को वर्ष 2019 की सीनियर सैकण्डरी समकक्ष परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी के अनुसार यह परीक्षायें 07 मार्च का प्रारम्भ होंगी और 02 अप्रेल को समाप्त होंगी।
उन्होंने बताया कि गुरूवार 07 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य, शुक्रवार 08 मार्च को सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग, शनिवार 09 मार्च को हिन्दी अनिवार्य, सोमवार 11 मार्च को राजनीति विज्ञान/लेखाशास्त्र/भौतिक विज्ञान, मंगलवार 12 मार्च को समाजशास्त्र/भूविज्ञान/कृषि विज्ञान, बुधवार 13 मार्च को भूगोल/व्यवसाय अध्ययन, गुरूवार 14 मार्च को शारीरिक शिक्षा, शुक्रवार को 15 मार्च को इतिहास/कृषि रसायन विज्ञान/रसायन विज्ञान, शनिवार 16 मार्च को लोक प्रशासन, सोमवार 18 मार्च को अंग्रेजी साहित्य, मंगलवार 19 मार्च को अर्थशास्त्र/शीघ्रलिपि-हिन्दी/अंग्रेजी/कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान, शुक्रवार 22 मार्च को कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत शनिवार 23 मार्च को गणित/टंकण लिपि (हिन्दी), सोमवार 25 मार्च को पर्यावरण विज्ञान, मंगलवार 26 मार्च को हिन्दी साहित्य, उर्दु साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकण लिपि (अंग्रेजी), गुरूवार 28 मार्च को संस्कृत साहित्य, शुक्रवार 29 मार्च को गृह विज्ञान, शनिवार 30 मार्च को चित्रकला, सोमवार 01 अप्रेल को मनोविज्ञान व मंगलवार 02 अप्रेल दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा होगी।
बोर्ड सचिव ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा-2019 सीनियर सैकण्डरी (व्यावसायिक) परीक्षा-2019 और सीनियर सैकण्डरी मूक बधिर परीक्षा का भी परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

उच्च माध्यमिक परीक्षा- वर्ष 2019
परीक्षा कार्यक्रम
(सैद्धान्तिक परीक्षाओं के लिये)

वार/दिनांक विषय (कोड)
गुरुवार, 07 मार्च, 2019 अंग्रेजी अनिवार्य (02)
शुक्रवार, 08 मार्च, 2019 सूचना प्राद्यौगिकी और प्रोग्रामिंग (03)
शनिवार, 09 मार्च, 2019 हिन्दी अनिवार्य (01)
रविवार, 10 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार 11 मार्च, 2019 राजनीति विज्ञान(11)/लेखाशास्त्र (30)/भौतिक विज्ञान (40)
मंगलवार, 12 मार्च, 2019 समाज शास्त्र (29)/भूविज्ञान (43)/कृषि विज्ञान (84)
बुधवार, 13 मार्च, 2019 भूगोल (14)/ व्यवसाय अध्ययन (31)
गुरुवार, 14 मार्च, 2019 शारीरिक शिक्षा (60)
शुक्रवार, 15 मार्च, 2019 इतिहास (13)/ कृषि रसायन विज्ञान (38)/ रसायन विज्ञान (41)
शनिवार, 16 मार्च, 2019 लोक प्रशासन (06)
रविवार, 17 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार, 18 मार्च, 2019 अंग्रेजी साहित्य (20)
मंगलवार, 19 मार्च, 2019 अर्थशास्त्र (10)/शीघ्र लिपि-हिन्दी(32)/अंग्रेजी (33)/ कृषि जीव विज्ञान (39)/ जीव विज्ञान (42)
बुधवार, 20 मार्च, 2019 होलिका दहन अवकाश
गुरूवार 21 मार्च 2019 धूलण्डी अवकाश
शुक्रवार, 22 मार्च, 2019 कंठसंगीत (16)/नृत्य कत्थक (59)/वाद्य संगीत ख्(तबला-63), (पखावज-64), (सितार-65), (सरोद-66), (वाईलिन-67), (दिलरूबा-68), (बांसुरी-69), (गिटार- 70),
शनिवार, 23 मार्च, 2019 गणित (15)/टंकण लिपि (हिन्दी) (34)
(टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 9.00 बजे प्रारंभ किया जावें।)
रविवार, 24 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार, 25 मार्च, 2019 पर्यावरण विज्ञान (61)
मंगलवार, 26 मार्च, 2019 हिन्दी साहित्य (21), उर्दू साहित्य (22), सिन्धी साहित्य (23), गुजराती साहित्य (24), पंजाबी साहित्य (25), राजस्थानी साहित्य (26), फारसी (27), प्राकृत भाषा (28)/ टंकण लिपि (अंग्रेजी) (35)
(टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 9.00 बजे प्रारम्भ किया जावे।)
बुधवार, 27 मार्च, 2019 अन्तराल
गुरुवार, 28 मार्च, 2019 संस्कृत साहित्य (12)
शुक्रवार, 29 मार्च, 2019 गृह विज्ञान (18)
शनिवार, 30 मार्च, 2019 चित्रकला (17)
रविवार, 31 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार, 01 अप्रैल, 2019 मनोविज्ञान (19)
मंगलवार, 02 अप्रैल, 2019 दर्शनशास्त्र (85)
नोटः-1. उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दी जावेगी।
2. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें।
3. दृष्टिहीन, सूर्यमुखी (।सइपदव) तथा मायोपिया (डलवचपं) सेरीब्रल पाल्सी (ब्मतमइतंस च्ंसेल) पोलियो (च्वसपव) लकवा/जन्मजात विकलांगता यथा स्ट – ज्ठए भ्प्ए ैप्ए डत्ए ब्च्ए ।ैक्ए डक्ए ैस्क् पर लागू होगी तथा मूक एवं बधिर (क्मं िंदक क्नउइ) के परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर प्रश्न प्रत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय तथा 75 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर श्रुतलेखक देय होगा।
4. अधिगम अक्षम परीक्षार्थियों के लिये डपसक ब्ंेमे में एक घंटा अतिरिक्त समय तथा डवकमतंजम एवं ैमअमतम ब्ंेमे में श्रुतलेखक देय होगा।
5. भूगोल विषय के दिन परीक्षार्थी अपना इंस्ट्रुमेन्ट बॉक्स साथ लायेंगे।
6. परीक्षा कक्ष में केलक्यूलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण ले जाना निषेध है।
7. टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 9.00 बजे प्रारम्भ किया जावे। विद्यालय को जहां के परीक्षार्थी टंकण लिपि में उनके विद्यालय के अतिरिक्त अन्य विद्यालय में परीक्षा दे रहें हों तो उन्हें प्रत्येक चार छात्रों के लिये एक टंकण यन्त्र केन्द्र पर भेजना होगा। यदि टंकण यन्त्रों की कमी हो तो विद्यालय बोर्ड की पूर्व स्वीकृति से चार के बजाय पांच परीक्षार्थियों के लिये एक टंकण यन्त्र भेज सकते है। स्वयंपाठी परीक्षार्थी स्वयं ही टंकण यन्त्र का प्रबन्ध करेंगे। परीक्षार्थियों के लिये आवश्यक टंकण यन्त्र उपलब्ध न हो तो केन्द्राधीक्षक को चाहिये कि उपलब्ध टंकण यन्त्रों के अनुसार परीक्षार्थियों के दल बना लें। प्रत्येक दल के परीक्षार्थियों की सूची एवं उन्हे किस समय परीक्षा केन्द्र पर आना है, इसकी सूचना दें देंगे। प्रत्येक दल की परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्र एकत्र कर लिये जावेंगें तथा उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी जायेगी। सम्बन्धित दल की परीक्षा प्रारम्भ होने वाले समय से 15 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को केन्द्र पर बुलाया जावे।
8. परीक्षा भवन में बोर्ड द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/वीक्षक/उड़नदस्ते के सदस्यों/निरीक्षकों आदि को परीक्षार्थी की तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी प्रकार की आपत्ति/मनाही/अन्य उत्पात दुराचरण माना जावेगा।
9. प्रश्न-पत्रों को कार्यक्रमानुसार ही देने के लिए बोर्ड बाध्य नहीं है।
10. प्रश्न-पत्र पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है।
11. प्रश्न-पत्र हल करने के पश्चात् उत्तर पुस्तिका के अन्त में ‘‘समाप्त’’ शब्द लिखकर रिक्त पृष्ठांे को तिरछी लाईन से काटें।

उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा- वर्ष 2019
परीक्षा कार्यक्रम
(सैद्धान्तिक परीक्षाओं के लिये)

वार/दिनांक विषय (कोड)
गुरुवार, 07 मार्च, 2019 अंग्रेजी अनिवार्य (02)
शुक्रवार, 08 मार्च, 2019 सूचना प्राद्यौगिकी और प्रोग्रामिंग (03)
शनिवार, 09 मार्च, 2019 हिन्दी अनिवार्य (01)
रविवार, 10 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार 11 मार्च, 2019 राजनीति विज्ञान(11)/लेखाशास्त्र (30)/भौतिक विज्ञान (40)
मंगलवार, 12 मार्च, 2019 समाज शास्त्र (29)/भूविज्ञान (43)/कृषि विज्ञान (84)
बुधवार, 13 मार्च, 2019 भूगोल (14)/ व्यवसाय अध्ययन (31)
गुरुवार, 14 मार्च, 2019 शाारीरिक शिक्षा (60)
शुक्रवार, 15 मार्च, 2019 इतिहास (13)/ कृषि रसायन विज्ञान (38)/ रसायन विज्ञान (41)
शनिवार, 16 मार्च, 2019 लोक प्रशासन (06)
रविवार, 17 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार, 18 मार्च, 2019 अंग्रेजी साहित्य (20)
मंगलवार, 19 मार्च, 2019 अर्थशास्त्र (10)/शीघ्र लिपि-हिन्दी (32)/अंग्रेजी (33)/ कृषि जीव विज्ञान (39)/ जीव विज्ञान (42)
बुधवार, 20 मार्च, 2019 होलिका दहन अवकाश
गुरूवार, 21 मार्च 2019 धूलण्डी अवकाश
शुक्रवार, 22 मार्च, 2019 कंठसंगीत (16)/नृत्य कत्थक (59)/वाद्य संगीत ख्(तबला-63), (पखावज-64), (सितार-65), (सरोद-66), (वाईलिन-67), (दिलरूबा-68), (बांसुरी-69), (गिटार- 70),
शनिवार, 23 मार्च, 2019 गणित (15)/टंकण लिपि (हिन्दी) (34)
(टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 9.00 बजे प्रारंभ किया जावें।)
रविवार, 24 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार, 25 मार्च, 2019 पर्यावरण विज्ञान (61)
मंगलवार, 26 मार्च, 2019 हिन्दी साहित्य (21), उर्दू साहित्य (22), सिन्धी साहित्य (23), गुजराती साहित्य (24), पंजाबी साहित्य (25), राजस्थानी साहित्य (26), फारसी (27), प्राकृत भाषा (28)/ टंकण लिपि (अंग्रेजी)(35)
(टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 9.00 बजे प्रारम्भ किया जावे।)
बुधवार, 27 मार्च, 2019 ऑटोमोबाईल (101)/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102)/स्वास्थ्य देखभाल (103)/ सूचना प्रौद्योगिकी (प्ज्) व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऐं (प्ज्मे)(104),फुटकर बिक्री (105)/ ट्रेवल एण्ड ट्यूरिज्म (106)/ निजी सुरक्षा (107)
(समय प्रातः 8ः45 से 11ः00 तक)
गुरुवार, 28 मार्च, 2019 संस्कृत साहित्य (12)
शुक्रवार, 29 मार्च, 2019 गृह विज्ञान (18)
शनिवार, 30 मार्च, 2019 चित्रकला (17)
रविवार, 31 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार, 01 अप्रैल, 2019 मनोविज्ञान (19)
मंगलवार, 02 अप्रैल, 2019 दर्शनशास्त्र (85)
नोटः-1. उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दी जावेगी।
2. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें।
3. दृष्टिहीन, सूर्यमुखी (।सइपदव) तथा मायोपिया (डलवचपं) सेरीब्रल पाल्सी (ब्मतमइतंस च्ंसेल) पोलियो (च्वसपव) लकवा/जन्मजात विकलांगता यथा स्ट – ज्ठए भ्प्ए ैप्ए डत्ए ब्च्ए ।ैक्ए डक्ए ैस्क् पर लागू होगी तथा मूक एवं बधिर (क्मं िंदक क्नउइ) के परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर प्रश्न प्रत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय तथा 75 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर श्रुतलेखक देय होगा।
4. अधिगम अक्षम परीक्षार्थियों के लिये डपसक ब्ंेमे में एक घंटा अतिरिक्त समय तथा डवकमतंजम एवं ैमअमतम ब्ंेमे में श्रुतलेखक देय होगा।
5. भूगोल विषय के दिन परीक्षार्थी अपना इंस्ट्रुमेन्ट बॉक्स साथ लायेंगे।
6. परीक्षा कक्ष में केलक्यूलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण ले जाना निषेध है।
7. टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 9.00 बजे प्रारम्भ किया जावे। विद्यालय को जहां के परीक्षार्थी टंकण लिपि में उनके विद्यालय के अतिरिक्त अन्य विद्यालय में परीक्षा दे रहें हों तो उन्हें प्रत्येक चार छात्रों के लिये एक टंकण यन्त्र केन्द्र पर भेजना होगा। यदि टंकण यन्त्रों की कमी हो तो विद्यालय बोर्ड की पूर्व स्वीकृति से चार के बजाय पांच परीक्षार्थियों के लिये एक टंकण यन्त्र भेज सकते है। स्वयंपाठी परीक्षार्थी स्वयं ही टंकण यन्त्र का प्रबन्ध करेंगे। परीक्षार्थियों के लिये आवश्यक टंकण यन्त्र उपलब्ध न हो तो केन्द्राधीक्षक को चाहिये कि उपलब्ध टंकण यन्त्रों के अनुसार परीक्षार्थियों के दल बना लें। प्रत्येक दल के परीक्षार्थियों की सूची एवं उन्हे किस समय परीक्षा केन्द्र पर आना है, इसकी सूचना दें देंगे। प्रत्येक दल की परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्र एकत्र कर लिये जावेंगें तथा उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी जायेगी। सम्बन्धित दल की परीक्षा प्रारम्भ होने वाले समय से 15 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को केन्द्र पर बुलाया जावे।
8. परीक्षा भवन में बोर्ड द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/वीक्षक/उड़नदस्ते के सदस्यों/निरीक्षकों आदि को परीक्षार्थी की तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी प्रकार की आपत्ति/मनाही/अन्य उत्पात दुराचरण माना जावेगा।
9. प्रश्न-पत्रों को कार्यक्रमानुसार ही देने के लिए बोर्ड बाध्य नहीं है।
10. प्रश्न-पत्र पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है।
11. प्रश्न-पत्र हल करने के पश्चात् उत्तर पुस्तिका के अन्त में ‘‘समाप्त’’ शब्द लिखकर रिक्त पृष्ठांे को तिरछी लाईन से काटें।

उच्च माध्यमिक मूक बधिर परीक्षा- वर्ष 2019 परीक्षा कार्यक्रम
(सैद्धान्तिक परीक्षाओं के लिये)

वार/दिनांक विषय (कोड)
शनिवार, 09 मार्च, 2019 हिन्दी अनिवार्य (01)
रविवार, 10 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार 11 मार्च, 2019 राजनीति विज्ञान (11)
मंगलवार, 12 मार्च, 2019 समाज शास्त्र (29)
बुधवार, 13 मार्च, 2019 भूगोल (14)
गुरुवार, 14 मार्च, 2019 अन्तराल
शुक्रवार, 15 मार्च, 2019 इतिहास (13)
शनिवार, 16 मार्च, 2019 लोक प्रशासन (06)
रविवार, 17 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार, 18 मार्च, 2019 अन्तराल
मंगलवार, 19 मार्च, 2019 अन्तराल
बुधवार, 20 मार्च, 2019 होलिका दहन अवकाश
गुरूवार, 21 मार्च 2019 धूलण्डी अवकाश
शुक्रवार, 22 मार्च, 2019 अन्तराल
शनिवार, 23 मार्च, 2019 अन्तराल
रविवार, 24 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार, 25 मार्च, 2019 अन्तराल
मंगलवार, 26 मार्च, 2019 हिन्दी साहित्य (21)
बुधवार, 27 मार्च, 2019 अन्तराल
गुरुवार, 28 मार्च, 2019 अन्तराल
शुक्रवार, 29 मार्च, 2019 अन्तराल
शनिवार, 30 मार्च, 2019 चित्रकला (17)
नोट:- 01. परीक्षा समय कुल 4 घण्टे 15 मिनट (सवा चार घण्टे) का होगा, जिसमें मूक-बधिर परीक्षार्थियों को देय अतिरिक्त एक घण्टा भी शामिल है।
02़. उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दी जावेगी।
03. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें।
04. परीक्षा भवन में बोर्ड द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/वीक्षक/उड़नदस्ते के सदस्यों/निरीक्षकों आदि को परीक्षार्थी की तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी प्रकार की आपत्ति/मनाही/अन्य उत्पात दुराचरण माना जावेगा।
05. प्रश्न-पत्रों को कार्यक्रमानुसार ही देने के लिये बोर्ड बाध्य नहीं है।
06. परीक्षार्थी अपना नामांक, उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान के अलावा और कहीं नहीं लिखें।
07. परीक्षा कक्ष में केलक्यूलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण ले जाना निषेध है।
08. प्रश्न-पत्र पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है।
09. प्रश्न-पत्र हल करने के पश्चात् उत्तर पुस्तिका के अन्त में ‘‘समाप्त’’ शब्द लिखकर रिक्त पृष्ठों को तिरछी लाईन से काटें।

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा- वर्ष 2019 परीक्षा कार्यक्रम
(सैद्धान्तिक परीक्षाओं के लिये)

वार/दिनांक विषय (कोड)
गुरुवार, 07 मार्च, 2019 अंग्रेजी अनिवार्य (02)
शुक्रवार, 08 मार्च, 2019 सूचना प्राद्यौगिकी और प्रोग्रामिंग (03)
शनिवार, 09 मार्च, 2019 हिन्दी अनिवार्य (01)
रविवार, 10 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार 11 मार्च, 2019 राजनीति विज्ञान (11)
मंगलवार, 12 मार्च, 2019 समाज शास्त्र (29)
बुधवार, 13 मार्च, 2019 भूगोल (14)
गुरुवार, 14 मार्च, 2019 अन्तराल
शुक्रवार, 15 मार्च, 2019 इतिहास (13)
शनिवार, 16 मार्च, 2019 संस्कृत वाङ्मयः (94)
रविवार, 17 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार, 18 मार्च, 2019 अंग्रेजी साहित्य (20)
मंगलवार, 19 मार्च, 2019 अर्थशास्त्र (10)/शीघ्र लिपि-हिन्दी (32)/अंग्रेजी (33)/जीव विज्ञान (42)
बुधवार, 20 मार्च, 2019 होलिका दहन अवकाश
गुरुवार, 21 मार्च 2019 धूलण्डी अवकाश
शुक्रवार, 22 मार्च, 2019 ऋग्वेद (44)/शुक्ल यजुर्वेद (45)/कृष्ण यजुर्वेद (46)/सामवेद (47)/अथर्ववेद (48)/ न्याय दर्शन (49)/ वेदान्त दर्शन (50)/ मीमांसा दर्शन (51)/ जैन दर्शन (52)/ निम्बार्क दर्शन (53)/वल्लभ दर्शन (54)/सामान्य दर्शन (55)/व्याकरण शास्त्र (86)/ साहित्य शास्त्र (87)/पुराणेतिहास (88)/ धर्मशास्त्र (89)/ज्योतिष शास्त्र (90)/ सामुद्रिक शास्त्र (91)/वास्तुविज्ञान (92)/पौरोहित्य शास्त्र (93)
शनिवार, 23 मार्च, 2019 गणित (15)/टंकण लिपि (हिन्दी) (34)
(टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 9.00 बजे प्रारंभ किया जावें।)
रविवार, 24 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार, 25 मार्च, 2019 सामान्य विज्ञान (56)
मंगलवार, 26 मार्च, 2019 हिन्दी साहित्य (21)/टंकण लिपि (अंग्रेजी) (35)
(टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 9.00 बजे प्रारम्भ किया जावे।)
बुधवार, 27 मार्च, 2019 अन्तराल
गुरुवार, 28 मार्च, 2019 अन्तराल
शुक्रवार, 29 मार्च, 2019 गृह विज्ञान (18)
शनिवार, 30 मार्च, 2019 चित्रकला (17)
नोटः-1. उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दी जावेगी।
2. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें।
3. दृष्टिहीन, सूर्यमुखी (।सइपदव) तथा मायोपिया (डलवचपं) सेरीब्रल पाल्सी (ब्मतमइतंस च्ंसेल) पोलियो (च्वसपव) लकवा/जन्मजात विकलांगता यथा स्ट – ज्ठए भ्प्ए ैप्ए डत्ए ब्च्ए ।ैक्ए डक्ए ैस्क् पर लागू होगी तथा मूक एवं बधिर (क्मं िंदक क्नउइ) के परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर प्रश्न प्रत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय तथा 75 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर श्रुतलेखक देय होगा।
4. अधिगम अक्षम परीक्षार्थियों के लिये डपसक ब्ंेमे में एक घंटा अतिरिक्त समय तथा डवकमतंजम एवं ैमअमतम ब्ंेमे में श्रुतलेखक देय होगा।
5. भूगोल विषय के दिन परीक्षार्थी अपना इंस्ट्रुमेन्ट बॉक्स साथ लायेंगे।
6. परीक्षा कक्ष में केलक्यूलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण ले जाना निषेध है।
7. टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 9.00 बजे प्रारम्भ किया जावे। विद्यालय को जहां के परीक्षार्थी टंकण लिपि में उनके विद्यालय के अतिरिक्त अन्य विद्यालय में परीक्षा दे रहें हों तो उन्हें प्रत्येक चार छात्रों के लिये एक टंकण यन्त्र केन्द्र पर भेजना होगा। यदि टंकण यन्त्रों की कमी हो तो विद्यालय बोर्ड की पूर्व स्वीकृति से चार के बजाय पांच परीक्षार्थियों के लिये एक टंकण यन्त्र भेज सकते है। स्वयंपाठी परीक्षार्थी स्वयं ही टंकण यन्त्र का प्रबन्ध करेंगे। परीक्षार्थियों के लिये आवश्यक टंकण यन्त्र उपलब्ध न हो तो केन्द्राधीक्षक को चाहिये कि उपलब्ध टंकण यन्त्रों के अनुसार परीक्षार्थियों के दल बना लें। प्रत्येक दल के परीक्षार्थियों की सूची एवं उन्हे किस समय परीक्षा केन्द्र पर आना है, इसकी सूचना दें देंगे। प्रत्येक दल की परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्र एकत्र कर लिये जावेंगें तथा उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी जायेगी। सम्बन्धित दल की परीक्षा प्रारम्भ होने वाले समय से 15 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को केन्द्र पर बुलाया जावे।
8. परीक्षा भवन में बोर्ड द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/वीक्षक/उड़नदस्ते के सदस्यों/निरीक्षकों आदि को परीक्षार्थी की तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी प्रकार की आपत्ति/मनाही/अन्य उत्पात दुराचरण माना जावेगा।
9. प्रश्न-पत्रों को कार्यक्रमानुसार ही देने के लिए बोर्ड बाध्य नहीं है।
10. प्रश्न-पत्र पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है।
11. प्रश्न-पत्र हल करने के पश्चात् उत्तर पुस्तिका के अन्त में ‘‘समाप्त’’ शब्द लिखकर रिक्त पृष्ठांे को तिरछी लाईन से काटें।

उप निदेशक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!