दिनांक 20 दिसम्बर 2018 गुरूवार राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा गाँव बाघसुरी पंचायत समिति पीसांगन में 3 जरूरतमंद महिला जो एकल महिलाएतल्लाक्शुदाएव आर्थिक स्थिति ख़राब की श्रेणी में आती है उनको निरूशुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया गया यह वितरण इन महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने में कारगर सिद्ध होगा राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एसण्एनण्शर्मा;दीपकद्ध के अनुसार आज गाँव बाघसुरी के पंचायत भवन में 3 जरूरतमंद माहिलाओ को निरूशुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया गया यह वितरण संस्थान जो एकल महिलाएतल्लाक्शुदा व आर्थिक स्थिति ख़राब की श्रेणी में आने वाली महिलाओ को किया जाता है आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के उद्देश्य से यह सिलाई मशीन वितरित किया जा रहा है ताकि यह महिला अपने पैरों पर खड़ी हो सके।
कार्यक्रम में बाघसुरी सरपंच गोपाल जी के द्वारा निरूशुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया गया व संस्था के प्रोग्राम मेनेजर दीपकएप्रोग्राम ऑफिसर संदीप व संस्था कार्यकर्ता चंदूएमंजू का योगदान सराहनीय रहा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान, अजमेर।