पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने 2004 के बाद नियुक्त शिक्षको पुरानी पेंशन योजना से जोड़ने और नई पेंशन योजना से मुक्त कराने बाबत राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार केकड़ी को सौंपा।
जिला मंत्री रामधन जाट ने बताया कि नई पेंशन योजना से कर्मचारियों को भारी आर्थिक नुकसान है।सरकार द्वारा कर्मचारियो पर NPS थोप कर उनसे बुढ़ापे की लाठी छीन ली गई है।ये वही कर्मचारी वर्ग है जो 60 वर्षो तक सिविल सैनिक की तरह मुस्तेद रहकर तमाम सरकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाता है।जाट ने यह भी बताया कि ज्ञापन में लिखा गया है कि NPS में जी पी एफ के समान सुविधाएं उपलब्ध नही है।इसके साथ ही NPS एक असुरक्षित शेयर बाजार से लिंक्ड योजना है।इस योजना में अनेक खामिया है जिससे कर्मचारी वर्ग खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।
प्रदेश उप सभा अध्यक्ष कैलाश गौड़ ने बताया कि NPS योजना में सेवानिवृति के बाद 80 वर्ष 90 वर्ष प5 वर्ष एवम100 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने पर बढ़ने वाली पेंशन राशि का भी कोई विकल्प नही है ।इसके अलावा भी NPS योजना में अनेक खामिया है जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हैI अतः सरकार को कर्मचारी हित में NPS योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करके NPS में जमा समस्त राशि को पुरानी पेंशन योजना के तहत स्थानांतरित करने के आदेश जारी करवाकर कार्मिको को राहत दिलवाने की माँग ज्ञापन की गई है।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों सहित अनेक सदस्य गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!